पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट ,
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज
पटना-ख़बर
Patna_malahi_pakdi_metro
मलाही पकड़ी मोड़ के पास प्रशासन द्वारा झुगी झोपड़ी हटाने के दौरान राजेश ठाकुर के मौत की निन्दा
स्मार्ट सिटी के नाम पर पटना शहर के कई इलाकों से झुगी झोपड़ी को हटाया जा रहा है इसी दौरान 5 अक्टूबर को मलाही पकड़ी मोड़ के पास प्रशासन द्वारा हटाने के दौरान लाठी चार्ज किया था, जिससे आज राजेश ठाकुर की मौत हो गई! मौत की खबर सुनते ही सीपीआई, सीपीएम, माले के कार्यकर्ता ने सड़क जाम किया तथा विरोध प्रकट किया! प्रशासन ने मुआवजा देने का वादा किया!
सीपीआईएम पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने निम्नलिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर पिछले चार वर्षो से पटना में बसे बेघरों के झोपड़ियों को उजाड़ कर पटना से भगाने की कोशिश की जा रही है।पटना के विकास में सड़क गली का निर्माण हो या शहर की सफाई इन्हीं तबकों से होता है। इधर- उधर अपना आशियाना लगाकर जीवन यापन करते हैं। झोपड़ियों में रहने वाले अधिकतर अनुसूचित जाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के समुदाय से आते हैं! राज्य सरकार और जिला प्रशासन बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों के झोपड़ियों को उजाड़ कर इन लोगो पर दमन कर रही है।
ने पिछले दिनों पटना के जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर पटना के हर इलाके में बसे बेघरों की सूची जिला पदाधिकारी को सौंपी थी, जिला प्रशासन बेघरों को बसाने का आश्वासन दिया था। लेकिन जिला प्रशासन विभागीय पत्र के अलावा कोई ठोस कदम नहीं उठाई। राज्य सरकार एवँ जिला प्रशासन अविलंब झोपड़ियों को उजाड़ ना बंद करे तथा बेघरों को जल्द जमीन आवास आवंटित किया जाए।
बिहार पंचायत चुनाव ,पंचायतो में चुनाव को लेकर नामंकन की प्रक्रिया हुई तेज ,
0 Comments
Thanks to comment