पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट ,यूपी अपटेड न्यूज़ अपना बिहार जीना चाहता हूँ मरने के बाद
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज
पटना-ख़बर
काव्यगोष्ठी-सह- श्रद्धांजलि सभा आयोजित
जितेन्द्र कुमार सिन्हा 🖍
'जीना चाहता हूँ मरने के बाद' फाउंडेशन 'वेदांत' जक्कनपुर, पटना में संस्थान के संस्थापक
अध्यक्ष राशदादा राश की पत्नी 'मीरा माँ' की मृत्यु की पहली वर्षगांठ पूरा होने पर एक काव्यगोष्ठी-सह-श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद कुमार ने की।
कार्यक्रम को संस्थापक अध्यक्ष राशदादा ने सभा को सम्बोधित करते हुए नारी शक्ति की महत्ता पर प्रकाश डाला। संस्थान के सचिव (पर्यावरण एवं जनसंपर्क) -सह-प्रवक्ता प्रदीप कुमार "प्राश" ने कहा कि जीना महापरिवार के प्रत्येक सदस्यों द्वारा अगर एक व्यक्ति के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाती है तो जीवन सफल हो जाएगा और संस्था का उद्देश्य भी पूरा हो जाएगा। कार्यक्रम में मंच संचालन संस्थान के बिहार अध्यक्ष नसीम अहमद ने किया।
काव्यगोष्ठी-सह-श्रद्धांजलि सभा में सुनील श्रीमाली, विभारानी श्रीवास्तव, पूनम सिन्हा श्रेयसी, राजकांता राज, संगीता सहाय, पूजा सहाय, कुमार संभव, निशा परासर, विधि सिन्हा, नवीन कुमार, सुनील कुमार, किशन कुमार इत्यादि ने भाग लिया और अपनी-अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में कुमार संभव, निशा परासर एवं किशन कुमार की संगीतमय प्रस्तुति दी और धन्यवाद ज्ञापन पूजा सहाय ने किया।
0 Comments
Thanks to comment