पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट , पांच दिवसीय हेल्थ चेकअप शुरू
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज
पटना-ख़बर
पाँच दिवसीय हेल्थ चेकअप कैम्प शुरू
जितेन्द्र कुमार सिन्हा
सबेरा अस्पताल के सहयोग से पाँच दिनों का कैंसर जागरुकता कार्यक्रम इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट ३२५ की ओर से चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में
मेमोग्राफ़ी, पेप्समेयर और इस प्रकार के अन्य जाँच किए जा रहे है। सभी जाँच निःशुल्क है। कार्यक्रम का 28 अक्टूबर (गुरुवार) को दूसरा दिन था। अब तक इनर व्हील क्लब पटना और इनर व्हील क्लब आम्रपाली पटना की सदस्यों के अलावा क्लब के द्वारा स्लम से लाई गई गरीब महिलाओं की भी जाँच हुई है ।
इनर व्हील क्लब महिलाओं के लिए विशेष कार्य करता है, अक्टूबर महीना कैंसर जागरूकता महीना होता है, इसके पहले भी इसी महीने में क्लब और सबेरा हॉस्पिटल ने मिलकर जागरूकता रैली निकाली थी जिसमें लोगों को यह संदेश दिया गया था की कैंसर जैसी बीमारी का भी इलाज संभव है, अगर आप अपने प्रति जागरुक हैं तो, बीमारी से हारना नहीं बल्कि सही समय पर इसका इलाज कर इसे हराना है।
इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट ३२५ की कैंसर प्रोजेक्ट की चेयरमैन पीडीसी सरिता प्रसाद ने जागरूकता कार्यक्रम की सारी तैयारी करवाई और इसमें पटना के सभी क्लब को जोड़ा। जगह- जगह इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार भी पीडीसी सरिता प्रसाद ने करवाया। क्लब की अध्यक्षा अमृता झा और सुधा झा, प्रीती वर्णवाल ने अपनी सहयोगिता दिखाई । पीडीसी सरिता प्रसाद के साथ सीजीआर संध्या सरकार भी दोनो दिन उपस्थित थी। डाक्टर अनिता कुमारी का भी सहयोग रहा ।आम्रपाली पटना की अध्यक्षा सुधा झा, अमरावती सिंह, अंजु गुप्ता, पीपी इला गिरी, विभा कुमार, धर्मशीला शर्मा, सचिव पूनम सिन्हा, शिखा साह, पीपी अलका सहाय, उषा सिंह, उषा किरण, आम्रपाली की कोषाध्यक्ष डाक्टर प्रतिभा सुमन, आशा कुमारी, दिव्या क्लब की अध्यक्ष प्रीती वर्णवाल भी मौजूद रहे।
0 Comments
Thanks to comment