धनरुआ के ग्राम मोरियावां में पीड़ित परिवारों से मिले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव दुःख जाहिर करते हुए ,पीड़ित को सहायता दी

 पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट  ,धनरुआ पहुँचे पप्पू यादव  मोरियावां में पिछले दिनों हुई ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच हिंसक झड़प में प्रसासन की गोली से रोहित नामक युवक कि मौत होगई थी ,उनके परिवारों को राहत सहायता दी एवं इस विपदा की घड़ी में साथ देने की बात कहते हुए न्याय दिलाने की बात कही 

Health   covid19  //

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज

पटना-ख़बर 

पटना जिला अन्तर्गत धनरुआ थाना के ग्राम मोरियावां में प्रशासन एवं ग्रामीण के बीच झड़प में प्रसासन द्वारा आम जन पर गोली चलाने के बाद रोहित कुमार  का घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी। काफी गरीब परिवार से आते हैं। वहीँ 

मौके पर पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की

सोमवार को पीड़ित परिवार से जाप सुप्रीमो माननीय पप्पू यादव घायल एवं दुःखित परिवारों से

पीड़ित परिवारो से मुलाकात कर सवेंदना वयक्त करते हुए।

मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किये। तत्काल जीवन यापन के लिए पार्टी की ओर से 25000 रुपये की आर्थिक मदद किया गया। तीन साथी नीरज कुमार राजपूत, बिजेंद्र कुमार कुशवाहा एवं मिलन कुमार कुशवाहा जो अभी घायल अवस्था मे हैं। सभी का इलाज पटना के PMCH में चल रहा है। ईलाज के लिए सभी को पाँच-पाँच   हजार रुपये की आर्थिक ममद किया गया है। पूरी पार्टी न्याय के लिए पूरी मजबूती से लड़ाई लड़ेगी।हमेशा तातपर्य रहेगी।

कैंडल मार्च में शामिल हुए जाप सुप्रीमो -पप्पू यादव

कैंडल मार्च में शामिल होकर न्याय की मांग की काफी संख्या में ग्रामीण एवं नौजवान साथी ने रोहित के लिए मोरियावां में कैंडल मार्च निकाला ।

मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष टिंकू यादव, जिला प्रधान महासचिव विशाल  केशरी, सचिदानंद जी, राजु दानविर,नागेन्द्र यादव, बिपिन सिंह राजपूत, विकास यादव, सुरेन्द्र गुप्ता, गोप जी, इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


अन्य खबरें...

Post a Comment

0 Comments