पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट ,यूपी अपटेड न्यूज़ बुलेट ट्रेन अब यूपी से बिहार से बंगाल
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज
यूपी-ख़बर
यूपी-बक्सर,आरा,पटना,बिहारशरीफ और नवादा से गुजरेगा बुलेट ट्रेन।
वाराणसी-कोलकाता लाइन के लिए 760 किलोमीटर विश्वस्तरीय पटरी बिछेगी। कहीं मेट्रो की तरह तो कहीं एलिवेटेड बनाने के लिए लिडार तकनीक से सर्वे का काम शुरू किया गया। 350 किमी प्रति घंटा की गति से चलने वाली बुलेट ट्रेन पर 750 सवारियों के बैठने की होगी क्षमता होगी। इसका न्यूनतम स्पीड 250 km प्रति घंटा होगा। नालंदा में इस तरह होगा बुलेट ट्रेन का रूठ। दनियावां में एनएच 431 को क्रॉस करके मुस्तफापुर-नगवां, दामोदरपुर-बलधा, सकरौढ़ा, जैतपुर, कचहरिया, हरपुरा, मकुंदन बिगहा के बाद हिलसा से पूरब थरथरी-हिलसा रोड को क्रॉस करेगा। इसके बाद निताईचक, बंगपुर, मिराजपुर, धनावां, रसुल्ला, खादुबिगहा, अरावां, सैदपुर, एकसारा (नूरसराय) सिद्धी बिगहा, गोरावां, सिकंदरा-सलाव, बेलौआ, सरदार पटेल हॉल्ट को क्रॉस करते हुए पंडितपुर, राजगीर ब्लॉक ऑफिस के बाद श्री कैलाश आश्रम के पास एसएच 71 को काटेगा। चौरमा के पास धाधरा नदी पार करके तिलकचक, पड़रिया, फजिलपुर, भट्टा हटी के पास नवादा-नारदीगंज रोड पार करेगा। हालांकि, यह प्राथमिक एलाइनमेंट है। सर्वे के बाद कुछ बदलाव भी किया जा सकता है। एवं रूट मेंं चेंज v हो सकतें हैं।
0 Comments
Thanks to comment