पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट ,धनरुआ -जनसपंर्क अभियान poltics News
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज
पटना-ख़बर ब्यूरो रिपोर्ट-(मुन्ना पंडित पटना
धनरुआ में प्रत्यशियों ने गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया।
Masaurhi- धनरुआ प्रखंड के छाती पंचायत के मुखिया प्रत्याशी किशोरी बिंद ने अपने सैकड़ों समर्थकों के पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा मतदाताओं से चुनाव चिन्ह टेम्पू छाप पर मतदान करने की अपील की।किशोरी बिंद ने पंचायत के विभिन्न गांवों के मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। वही छाती पंचायत के पंद्रह सालों से पंचायत के प्रतिनिधि कर धनरुआ प्रखंड के निवर्तमान उप प्रमुख सुरविला देवी पंचायत के विकास में हमेशा तत्पर रहने के कारण इस बार भी पंचायत के मतदाता उन्हीं के पक्ष में गोलबंद होते नजर आ रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान सुरविला देवी ने कहा कि पंचायत के विकास में जो योगदान पन्द्रह साल से मेरा रहा है उसी आधार पर मैं आपके दरवाजे पर वोट मांगने आया हूं।इस मौके पर सैकड़ों समर्थक मौजूद।
तैराकी की टीम रवाना इस पर क्लिक करें और पढ़े पूरी ख़बर
0 Comments
Thanks to comment