विशाल केशरी के पत्रों को सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

 पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट  ,  जाप नेता विशाल केशरी के पत्र पर SC ने लिया संज्ञान ।

Health   covid19  //

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज

पटना-ख़बर 

विशाल केशरी के पत्र पर न्यायमूर्ति मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली ने संज्ञान लेते हुए उनके आवेदन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए PIL( पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन) जनहित याचिका दायर कर लिया है।



जिसका केस नं.89186/SCI/PIL/2021है


तारेगना रेलवे गुमटी संख्या 21/A पर चल रहे ROB के निर्माणधीन कार्यो से जुड़े मामले पर  विशाल केसरी ने न्यायमूर्ति मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली को शिकायत पत्र लिखकर गुहार लगाई थी।


इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने  बहुत बड़ी कार्रवाई करते हुए संज्ञान लिया है।



विशाल केशरी ने बातचीत के दौरान न्यायालय का सम्मान करते हुए कहा कि हमें न्यायालय पर पुरा भरोसा है और जो मसौढ़ी वासियों को गलत तरीके से परेशान किया जा रहा है और कई सालों से ROB को लेकर भ्रम में रखा गया,अभी तक ना ही परियोजना विवरण पट लगा और ना ही अधिकारियों ने इससे जुड़ी कोई जानकारी आम जन को दी है!

भारत सरकार के वर्णित तथ्यों के अनुसार यह प्रतीत होता है कि बाहरी गाड़ी को गुजारने के लिए घनी आबादी वाले बाजार को  प्रभावित (तोड़ फोड़, क्षतिग्रस्त)ना करें बाजार से दूर बाईपास का इस्तेमाल करें।


मैं विकास के काम में बाधा नहीं बन रहा हूं पुल का निर्माण होना चाहिए लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के वजह से स्थल निरीक्षण हुआ वह गलत है इस पुल को सरमां गुमटी पर बनना ज्यादा उचित प्रतीत होता है और रेलवे के अंडरपास को छोटी गाड़ियों को गुजारने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके।



Post a Comment

0 Comments