पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट , धनरुआ की सीडीपीओ निकली करोड़ पति लाखो की गहने ।
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime
(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज
पटना-ख़बर
मसौढ़ी:Masaurhi
करोड़पति निकली CDPO ज्योति कुमारी
पटना में 70 लाख तो भागलपुर में 25 लाख का फ्लैट, ICICI बैंक में मिले लॉकर को खंगालेगी SVU
पटना के धनरूआ में पोस्टेड CDPO ज्योति कुमारी करोड़पति निकली। उसके पास पटना और भागलपुर में फ्लैट हैं। इन दोनों फ्लैट के खरीददारी और इसके डेकोरेशन पर खर्च को मिला दें तो कुल कीमत 1 करोड़ से ऊपर की है। ज्योति कुमार अपने परिवार के साथ पटना के आरपीएस मोड़ के पास फ्लैट में रहती है। जिसकी कीमत 70 लाख रुपए है।
इस फ्लैट के अंदर डेकोरेशन में मोटी रकम खर्च की गई है। उसका 25 लाख रुपए की कीमत का भागलपुर में फ्लैट है। इन बातों की पुष्टि स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की पड़ताल में हुई। टीम को फ्लैट से 4 लाख रुपए कैश भी मिले हैं।। कई बैंक खाते और लाखों के फिफ्स डिपॉजिट के डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। साथ ही LIC और रियल स्टेट में लाखों रुपए के इन्वेस्टमेंट के भी सबूत मिले हैं। इन सब के अलावा ICICI बैंक में ज्योति कुमारी का एक लॉकर भी मिला है। इसे भी टीम खंगालेगी।
पटना में महिला CDPO के घर SVU की रेड
दरअसल, ADG नैयर हसनैन के निर्देश पर SVU की टीम ने मंगलवार की सुबह 8 बजे CDPO के पटना वाले फ्लैट पर छापेमारी की। जो देर शाम तक चली। SVU का दावा है कि घंटों चली इस कार्रवाई के दौरान ज्योति कुमारी के ऊपर लगे आय से अधिक संपत्ति और ब्लैक मनी जमा कर दूसरे जगहों पर इंवेस्ट करने के आरोप सही पाए गए हैं। पब्लिक के जरिए SVU को धनरूआ की इस CDPO के काले कारनामों की जानकारी मिली थी। जिसके आधार एक इंटरनल जांच कराई गई थी। जिसमें सरकारी पद पर रहते हुए ज्योति कुमारी ने जमकर भ्रष्टाचार किया।
जांच में मिले सबूतों के आधार पर ही 22 नवंबर को सरकारी आमदनी से 51 लाख 36 हजार रुपए की ब्लैक मनी की FIR नंबर दर्ज की गई थी। फिर स्पेशल विजिलेंस कोर्ट से सर्च वारंट हासिल किया गया और आज कार्रवाई की गई। सबसे बड़ी बात यह है कि CDPO ने राज्य सरकार से भी झूठ बोला है। ज्योति कुमारी ने हर साल जमा की जाने वाली संपत्ति की जानकारी भी अधूरी भरी। बहुत सारी जानकारियां सरकार से छिपाई। SVU की कार्रवाई जारी ।
0 Comments
Thanks to comment