नियोजित एवं नियमित शिक्षकों के लिए 16% मकान किराये पुनपुन नगर पंचायत के 8 किलोमीटर के दायरे में आने वाले के लिए शिक्षा विभाग बिहार सरकार से मांग

पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडेट  ,  पुनपुन नगर पंचायत के 8 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले स्कूल के नियमित एवं नियोजित शिक्षकों के लिए 16%किराये की भुगतान की जाए -पुनपुन प्रखण्ड प्रारम्भिक मूल संघ अध्यक्ष-रामकुमार विद्यार्थी  

Health   covid19  //

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame updates rrb , Crime

(पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज

पटना-ख़बर पुनपुन

नगर पंचायत पुनपुन क्षेत्र के दायरे में आठ किलोमीटर के दायरे में आने वाले सरकारी प्रारम्भिक विधालय में


कार्यरत सभी शिक्षकों नियमित एवं नियोजित शिक्षक को शहरी क्षेत्र के अनुसार निर्धारित दर16% मकान किराया भुगतान करने के लिये संकल्प संख्या-1530 दिनांक :11-08-2015 की कंडिका 2.5 में चिह्नित प्रवधानों के अनुसार शहरी क्षेत्र नगर पंचायत पुनपुन के 8 किलोमीटर के अंदर पड़ने वाले सभी नियोजित एवं नियमित शिक्षक को ध्यान में रखते हुए ,पुनपुन प्रखण्ड शिक्षक संघ मूल के अध्यक्ष रामकुमार विद्यार्थी ने शिक्षा विभाग पटना बिहार को पत्र के माध्यम से मांग की है ,वहीं इस बात को समर्थन देते हुए पंकज कुमार  (जिला महासचिव संघ मूल)


दरअसल विभागीय नियमानुसार नगर निकाय क्षेत्र के आठ किलोमीटर के दायरे में अवस्थित स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को नगर आवास भत्ता देने का प्रावधान है ताकि शिक्षक स्कूल के आस-पास ही रहकर नियमित रूप से स्कूल में पठन-पाठन कर सके। 

Post a Comment

0 Comments