पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट खेत मे कार्य कर रहे लगभग 35 वर्षीय किसान की बिजली के करेंट से हुई मौत ,घटना रविवार की है।
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime
पटना patna_bihar 04-07-2022 सोमवार
पुनपुन थाना अंतर्गत जट डुमरी पंचायत के कोयरी बिघा गाँव मे रामलखन प्रसाद के पुत्र लगभग 35 वर्षीय किसान महेश प्रसाद की मौत हो गई ,रविवार को जब वह खेत में काम करने गए थे ,तभी बिजली की करेंट सम्पर्क होगया जिससे बिजली की करेंट लगने से मूर्छित होकर खेत मे गिर गया और चिलाने की आवाज आई तो ग्रामीण लोग खेत की ओर दौरे और देखा कि खेत मे अचेत अवस्था मे गिड़ा परा
लोग आनन फानन में खटिया पर लेटाकर डॉक्टर के पास पुंनपुन ले गए डॉक्टर ने बताया कि मृत्यु हो चुकी है ,वही परिवार में मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया ,जिसके बाद परिजन रोते बिलखते वापस घर पहुंचे,परिवारिक स्थिति काफी दैनीय है,स्व महेश प्रसाद अपने पीछे दो लड़की एक लड़का छोड़ गए, खेतों में सब्जी और खेती करकर अपनी परिवारिक गृहस्थी को चला रहे थे ।
मृतक महेश की तस्वीर |
खेतों में कई ऐसे जगह हैं तो कुछ अलंग के पास या खेत की मेड़ पर जहाँ पर पोल और बिजली की तार की जर्जर स्थिति है तो कई जगह 11kv की तार भी खेत मे लटके हैं तो कुछ जगह पर जमीन से महज 7 से 8 फिट की ऊंचाई पर है ,जिससे दुर्घटना होने की सम्भवना बनी रहती है।तो कुछ लोहे की पोल पर लतरनुमा लताएं जमीन की सतह से पोल पर भी चढ़ हुए है जो किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।कई बार पोल और बिजली की तार को दुरस्त करने की बात बिजली विभाग के कर्मी को बोला गया है पर दुरुस्त नही हो सकी है ये कतिथ तौर पर ग्रामीणों ने कहा। सोमवार को क्षेत्रीय सांसद रामकृपाल यादव परिजनों से मिलने पहुंचे और इस दुःख की घड़ी में गहरी सवेंदना प्रकट की और हौसला बनाये रखने की बात कही साथ ही बिजली की तार और पोल को दुरुस्त करने की बात कार्यपालक अभियंता मसौढ़ी से बात कही साथ ही बिजली विभाग की तरफ से कहा गया कि जल्द ही बिजली की तार और टेढ़ी पोल को (लुंजपुंज) स्थिति को दुरुस्त कर दिए जाएंगे।जिससे किसी तरह की अनहोनी न हो।परिजनों को सहायता की जाएगी।
इस मौके पर कोयरीबीघा गाँव मे पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के सांसद के साथ पुंनपुन प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सिंटू कुमार सिंह,समाज सेवक -सन्नी कुमार यादव एवँ ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
इस खबर को वीडियो में देखने के लिए
0 Comments
Thanks to comment