पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडट भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की एक प्रतिनिधि मंडल फुलवारिसरीफ का दौरा किया।
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime
बिहार patna_bihar 26-07-2022 मंगलवार
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की एक प्रतिनिधि मंडल ने फुलवारी शरीफ का दौरा किया और वहां के आम लोगों से बातचीत कर पिछले कुछ दिनों से अखबार में प्रकाशित आतंकवादी गतिविधियों के बारे में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी हासिल किया।
मीडिया में जिस तरह से इस घटना को प्रसारित किया जा रहा है वह एकदम संप्रदायिक सोच को प्रदर्शित करता है और संकीर्ण राजनीति से प्रेरित है बार-बार अखबारों द्वारा आतंक की फुलवारी नाम से समाचार प्रकाशित करना फुलवारी शरीफ में रहने वाले आम नागरिकों का की मानसिक प्रताड़ना है और एक सांप्रदायिक मुहिम का हिस्सा और, इस तरह के समाचार के प्रकाशन पर सूरत रोक लगनी चाहिए और सिर्फ तथ्यों के आधार पर ही समाचार प्रकाशित किए जाने चाहिए। अहमद भवन की घटना को जिस तरह तूल देकर एक अंतरराष्ट्रीय साजिश की कहानी बताई जा रही है फुलवारी शरीफ के लोग इस बात से विचलित है अगर पुलिस के पास ठोस सबूत है तो निश्चय ही अपराधियों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन पूरे फुलवारी शरीफ की आम जनता को बदनाम करने की साजिश तत्काल बंद होनी चाहिए पार्टी इस अत्यंत ही संवेदनशील विषय के को संप्रदायिक मोड़ देने की राजनीतिक साजिश की निंदा करती है और आम फुलवारी शरीफ के आम जनता के साथ अपनी एकजुटता का इजहार करती है आज देश की शाही संस्कृति को बचाने की बड़ी जिम्मेवारी तमाम समुदायों में कार्यरत धर्मनिरपेक्ष शक्तियों की है और उन्हें एकता बंद होकर संत सभी तरह के सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ एग्जिट संघर्ष करने की आवश्यकता है जिससे देश के धर्मनिरपेक्ष और जनतांत्रिक ढांचे की हिफाजत कर सके और भी सांस्कृतिक विविधता की रक्षा की जा सके। प्रतिनिधि मंडल में सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा, पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, मोहम्मद सलीम, एसएफआई के राज्य सचिव मुकुल राज, राज कुमार सहित अन्य लोग भी शामिल थे।
0 Comments
Thanks to comment