मसौढ़ी में निकाली गई कलश शोभा यात्रा प्रतिमा स्थापना को लेकर।

 पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडट  मसौढ़ी में सैंकड़ो महिलाओं ने निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा, प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ,कलश में जल लेने मनीचक तालाब पहुंची श्रद्धालुओं का जत्था।

Health   covid19  //

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime

पटना  Masaurhi_bihar 06-07-2022 बुधवार 

मसौढी अनुमंडल क्षेत्र में स्थित श्रीरामनाथेश्वर मंदिर में श्री गणेश भगवान, श्रीराधाकृष्ण जी, माता पार्वती , कार्तिकेय जी , नन्दी महाराज एवं शनि भगवान की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित त्रिदिवसीय यज्ञ-कार्यक्रम के पावन


अवसर पर आज भव्य कलश यात्रा निकली जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु लोग इकठा होकर कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए। बैंड बाजा व उत्साह के साथ निकले इस शोभा यात्रा में श्रद्धालु लोग

तारेगना गोला से निकल कर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए ,स्टेशन रोड, गांधी मैदान,रहमतगंज होते हुए मणिचक तालाब पर पहुंचे । वहां से कलश में जल भरकर पुनः वापस मंदिर परिसर में पहुंचें और पूजा अर्चना की ,इसी बीच शोभा यात्रा के  दरम्यान सेवा-भाव करते दिखे कुछ स्कूली छात्र । बीच बीच में इन श्रद्धालुओं के लिए कृष्णा गुरुकुल स्कूल परिवार की ओर से पेय जल की व्यवस्था की गई थी,जो निस्वार्थ भाव से पेयजल श्रद्धालुओं को पिला रहे थे,इस तरह सेवा भाव से नगर वांसियो का मन मोह लिया बच्चों ने वहीँ कुछ श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद भी दिया इस नेक कार्य के लिए इस

कलश यात्रा में शामिल प्रमुख लोगों में शुशील शर्मा, संजय केशरी, साहेब केशरी, पालटन सिंह, लाल मोहन सिंह, अश्वनी कुमार गोल्डी, उज्जवल कुमार, सोनू केशरी, वासुकीनाथ केशरी, टुनटुन शर्मा, राकेश कुमार ,अभिमन्यु पटेल,भोली चौधरी, बंटी कुमार अग्रवाल, सोनू प्रीतम , विकास केशरी, साहेब गुप्ता सहित काफी संख्या में महिलाओं एवं पुरुष उपस्थित थे वहीँ दूसरे ओर कृष्णा गुरुकुल के छात्र एवँ शिक्षकगण भी जिनमे विश्वरंजन- अमृत आनन्द, दीपू, महिपाल, सत्यविजय, उज्जवल, हर्षित, सुमित, राजलक्ष्मी, काजल, पंक्ति, आरती, विद्या, शिवा, अमन कुमार, वैभव, पीयूष, चांदनी,विष्णु,शिक्षक अरविंद नारायण सिंह,रम्या कुमारी,अवधेश,अमित कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments