पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडेट ।
Health covid19 //
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime
पटना patna_bihar 04-07-2022 सोमवर
राजीव नगर पटना में स्थाई निवासी के मकानों पर बुलडोजर चलाने की निंदा
पटना हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाने का स्वागत
सीपीएम पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने बयान जारी करते हुए कहा की राजीव नगर (नेपाली नगर) में वर्षो से लोग निवास कर रहे है! लोगो का आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है तथा सरकारी फंड से सडक और नाले का निर्माण भी हो रहा है और जिला प्रशासन के नजर में आज यह जमीन अवैध है! जिला प्रशासन राज्य सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण के नाम पर घर वाले को बेघर किया जा रहा है! ठीक उसी तरह फुलवारी जेल के निकट अमकुरा मुहल्ला में इंदिरा आवास द्वारा बनाया गया घरों को एक वर्ष पूर्व अतिक्रमण के नाम पर तहस नहस कर दिया था! जिससे आज भी वे लोग बेघर है!
पटना जिला प्रशासन, पटना नगर निगम के कुछ पदाधिकारियों और भूमाफिया के मिलीभगत से यह काला धंधा चलता है और इन लोगो का शिकार आमलोग होते है, इन्हे घर से बेघर होना पड़ता है!
पटना हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाने का स्वागत करते हुए
सरकार से दमनकारी नीति को छोड़ बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये लोगो के घरों को उजाड़ना बंद करने तथा उच्च स्तरीय जांच कर दोषी भू माफिया और प्रशासनिक पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है।
0 Comments
Thanks to comment