1अगस्त से 15अगस्त तक स्वाधीनता के 75 वी वर्षगाँठ जन आज से जन अभियान आरम्भ

पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडट                        

Health   covid19  //

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime

बिहार patna_bihar 

1अगस्त से 15अगस्त तक स्वाधीनता के 75 वी वर्षगाँठ जन आज से जन अभियान आरम्भ



बिहार राज्य किसान सभा, प्रांतीय खेतिहार मजदूर यूनियन, सीआईटीयु, जनवादी नौजवान (डीवाईएफआई), एसएफआई के संयुक्त बैनर तले आज 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वाधीनता के 75 वी वर्षगाँठ पर आज से जन अभियान आरंभ किया गया! आज प्रथम दिन पटना में जमाल रोड से जन अभियान मार्च निकाला जो चिरैयाटाड़ आकर सभा मे तब्दील हो गया।सभा को सम्बोधित करते हुए उक्त नेताओं ने कहा की केंद्र सरकार 75 वी वर्षगाँठ के अवसर पर बड़े पैमाने पर मनाने के सिलसिले पर भाजपा के पाखंड को उजागर करने का आह्वान किया गया जो देश की आजादी मे जिनका कोई योगदान नहीं है वे देशभक्त और देशद्रोही का प्रमाणपत्र बांट रहे है।देश का हर तबका महंगाई, बेरोजगारी, भ्रस्ट्राचार से परेशान है! महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है! आम लोगो के जीवन पर भारी असर पड़ा है! केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ राज्य भर मे जन अभियान चला कर आमलोगो को जागृत किया जाए तथा संबिधान को बचाने के लिये आगे आने का अपील किया गया

कार्यक्रम में सीआईटीयु के राज्य महासचिव गणेश शंकर सिंह, अध्यक्ष दीपक भट्टाचार्य, जनवादी नौजवान सभा(डीवाईएफआई) के राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी, ट्रेड यूनियन नेता अरुण मिश्रा, मंजुल दास, शशि कुमार, नाथुन जमादार, संजय चटर्जी, त्रिलोकी पांडेय, किसान सभा के सोने लाल, एसएफआई के धनंजय शाह सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments