मसौढी में शांति समिति की बैठक सम्पन

 पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडट                        मसौढ़ी में आगामी त्यौहार को लेकर बैठक की गई ।

Health   covid19  //

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime

बिहार patna_bihar 

 मसौढ़ी में पदाधिकारी श्री वैभव शर्मा (ए एस पी मसौढी) के नेतृत्व में मसौढी के थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में मुस्लिम समुदाय के पवित्र पर्व मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर

ए एसपी -बैभव शर्मा  एवँ मसौढ़ी  थाना अध्यक्ष-संजय कुमार

सर्वसम्मति से दिशानिर्देश तय किये गये एवं इस संबंध में पुनः एक बैठक 5 अगस्त को बुलायी गई है । साथ ही सर्वसम्मति एवं आपसी सहयोग से मसौढी के विभिन्न चौक चौराहों पर सी सी टी वी कैमरा लगाने की बात तय हुई । इस पुनीत कार्य के लिए विद्या एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक राहुल सर ने एक लाख रूपये देने की घोषणा की है तो वहीँ 


डॉक्टर रामजयपाल जी ग्यारह हजार, श्रीकृष्ण सिंह भूतपूर्व शिक्षक के तरफ से ग्यारह हजार रुपए, लीडर व शोशल वर्कर पालटन सिंह के तरफ से पांच हजार रुपए, कृष्णा गुरूकुल स्कूल के निदेशक (विश्वरंजन) के तरफ से पांच हजार रुपए,  कीडजी स्कूल के राज के द्वारा इक्कीस सौ रूपये, मसूद भाई,गोल्डी भाई व उज्जवल के तरफ से ग्यारह-ग्यारह सौ रुपए के सहयोग की घोषणा किये गये । इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक कमिटि भी गठित की गई । श्री वैभव शर्मा ने आगाह किया कि सभी लोग अपना सहयोग राशि कमिटि द्वारा गठित अकाउंट में ऑनलाइन ही पेमेंट करेंगे, जिससे आय व्यय को पूर्ण रूप से पारदर्शी रखा जा सके। इस कार्यक्रम में उपस्थित सुविख्यात शिक्षक
बैठक में शामिल लोग 

रमाकांत , संजय केशरी, डॉक्टर एम के मंगल, पंकज कुमार सिंह, पप्पू जी, छोटू आलम, मनोज कुमार केशरी, बिनोद गुप्ता आदि सहित अनेक व्यवसायइयों  ने भी सी सी टी वी (CCTV)कैमरा लगाने में अपना सहयोग देने की घोषणा किया है । बैठक में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए । बहुत ही ऐतिहासिक और सकरात्मक बैठक रही आज की । मसौढी के लिए इस तरह की एकजुटता और पॉजीटिव थाउटस/पहल बहुत ही सराहनीय है । 

नगर वासी आपसी सहयोग और तालमेल से स्वच्छ और सुंदर समाज का विकास और खुशहाली माहौल बना रहता है।जिससे समाज मे पनप रहे बुराईयों को आसानी से खत्म किया जा सके।

🌄गायत्री परिवार की ओर से छात्र -छात्राओं के बीच तुलसी के पौधें का वितरण की गई ।

गायत्री परिवार मसौढी के तरफ से आज कृष्णा गुरूकुल स्कूल परिसर में विद्यार्थियों के बीच तुलसी जी के पौधे का वितरण किया गया । संस्था के युवा साधक सह योगाचार्य अंशु कुमार के


नेतृत्व में लगभग 100 तुलसी जी के पौधों को इच्छुक/श्रद्धालु विद्यार्थियों को प्रदान किये गये । कुछ पौधे स्कूल प्रांगण में भी लगाये गये ।


Post a Comment

0 Comments