मसौढ़ी के जन समस्याओं का निदान के लिए जदयू के युवा नेता ने अनुमंडल पदाधिकारी के पास लिखा पत्र और

 पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडट                        

RRB EXAM अपडेट एडमिड कार्ड के  क्लिक करें इस 🚈 पर

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime

बिहार patna_bihar 

मसौढ़ी के जन समस्याओं को लेकर जदयू के युवा नेता अश्विनी कुमार गोल्डी ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर


अवगत कराया , जिसमें नल जल योजना के तहत पानी की बेवजह नल से पानी बहते रहना,तो कहि पर पाइप फटा हो जिसको रोकने, नगर परिषद

मसौढ़ी क्षेत्र में काफ़ी जगहों पर नाले का स्लैब खुला होना,  प्रशासन के द्वारा शराब नष्ट करने की जगह को बदलने के लिए , बाज़ार के रेलवे गुमटी के पास जर्जर सड़क की मरम्मत करने हेतु  इत्यादि समस्यायें को लेकर आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी  को अलग-अलग समस्याओं को गहनता से बताई गई है जिससे आम जनता मसौढ़ी नगर वासियों को समस्याओं से जूझना न पड़े ।कई बार नगर वासियों की शिकायत रहती है की नल जल योजना से जो नल लगी है जिससे पानी की बर्बादी होती रहती है जिससे भविष्य में जल के लिए आने वाले पीढ़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता क्योकि जल ही जीवन है इसे बचाना हम सब का परम् कर्तव्य है।कहि कहि पर नल तो है लेकिन जल नही है जिससे पानी के लिए लोगों को इधर से उधर भटकना पड़ता है।दूसरी ओर सड़क की हालत जर्जर है कई जगहों पर जिससे ज़्यादतर दुर्घटनाओं का डर बना रहता है बरसात के मौसम में जर्जर
प्रतिमात्मक तस्वीर

सड़क में पानी भर जाता है जिससे वाहन चालकों को अन्यंत्रित होकर दुर्घटना होने की सम्भवना बनी रहती है कई बार वाहन चालक गिर भी जाते हैं जिससे घायल एवं चोटिल भी हो जाते है।नालियों पर रखे स्लैब हटाये जाने से बड़ा दुर्घटनाओं को अंदेशा लगा रहता है क्योंकि बरसात के मौसम में ज्यादातर लोग इन सभी जगहों पर ही दुर्घटना का शिकार होते हैं इसे दुरस्त करने एवं जन समस्याओं को ही सही रूप देने के उद्देश्य से जदयू युवा नेता अश्वनी कुमार गोल्डी ने पदाधिकारियों को पत्र लिखकर ध्यान आकृषित किया है।एक समस्या ऐसा भी है जो आने -जाने वाले राहगीरों एवं सुबह में टहलने वाले लोगों को बदबू एवं दुर्गंध से जूझते
प्रतिमात्मक तस्वीर (समझने हेतु)

हुए आना -जाना पड़ता है।वो कारण है । शराब की नष्टीकरण जो नगर परिषद के अंतर्गत टाउन हॉल में सड़क किनारे शराब नष्टीकरण की जाती है जिससे दुर्गन्ध होती है ।जिसे दूसरे जगह किया जाए शराब को विनिष्टिकरण जिससे लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।इन्ही सब जन समस्याओं को हल एवं सुधार के लिए पत्र लिखकर ध्यान आकर्षन किया है पदाधिकारियो का ताकि मसौढ़ी नगर  स्वच्छ और सुंदर वातावरण बना रहे ।अब देखने वाली बात होगी की कबतक इन सब समस्याओं का निदान होती है।

Post a Comment

0 Comments