पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडट
पइन में डूबने से बालक की मौत।
RRB EXAM अपडेट एडमिड कार्ड के क्लिक करें इस 🚈 पर
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime
बिहार patna_bihar poltics .NARHAT_भगवानगंज
भगवानगंज थाना क्षेत्र के नरहट गांव के निवासी नवीन सिंह के छः वर्षीय पुत्र अंकुश अपने गाँव के ही बच्चों संग पानी भरे पइन वाले रास्ते से आया जाया करता था,शनिवार की शाम भी उसी रास्ते से जाने के क्रम में किसी तरह पैर फिशला और पइन में जा पहुंचा ,कुछ बच्चे ने हो हल्ला किया और परिजनों को कहा जबतक काफी देर हो चुकी थी ,गांव वाले और बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया ,
मृतक अंकुश की तस्वीर |
अंकुश की पईन में डूबने से मृत्यु हो गई । पईन गांव के समीप ही रहने की वजह से वो उसी रास्ता से अन्य बच्चों के साथ आता जाता था।शनिवार को भी उधर से गुजर रहा था । तभी वो अपना बैलेंस खोकर उसमें गिर गया और डूबने लगा । बच्चे के कोलाहल सुनकर लोग दौङे लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी । अंकुश की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया । अंकुश के माता-पिता का तो रो रोकर बुरा हाल है
ब्रेकिंग-मसौढ़ी थाना क्षेत्र के इलाकों से भारी मात्रा में शराब बरामद ,गुप्त सूचना के आधार पर मिली थी खबर , आरोपी फरार पत्नी गिरफ्तार.-सूत्र
0 Comments
Thanks to comment