जाम की समस्याओं से निजात नही मिली तो धरने पर बैठ करेंगे प्रदर्शन और

पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडट   

  जाम की समस्याओं से निजात के लिए युवा नेता ने की बैठक अपने सहयोगियों संग।

RRB EXAM अपडेट एडमिड कार्ड के  क्लिक करें इस 🚈 पर

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime

बिहार patna_bihar poltics


रविवार को  मसौढ़ी के ऐतिहासिक गांधी मैदान मे बैठक की गई मसौढ़ी की महत्वपूर्ण समस्या जाम


 की स्थिति को लेकर, तारेगना रेलवे गुमटी के पास आये दिन जाम की स्थिति ऐसी होती है कि पैदल चल पाना मुश्किल हो जाता है, कई वर्षों से ये स्थिति बनी हुई ,ज्यादातर कभी कभी ऐसी स्थिति होजाती है कि घण्टो -घण्टो जाम लगी रहती है ,जिससे मसौढ़ी वासी समेत राहगीरों एव वाहन चालकों और एमएजेंसी स्थिति में ज्यादा तकलीफ होती है, इन्ही सब समस्याओं से निजात के लिए समाज सेवकों ने रविवार की संध्या 5 बजे आमसभा आहुत कर बैठक की । इस बैठक का नेतृत्व आश्वनि कुमार गोल्डी एवं उज्जवल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस बैठक मे अब-तक किए गए कार्यो की प्रस्तुति एवं समीक्षा किया गया,आय-व्यय पर प्रतिवेदन और अन्यान्य पर बैठक किए गए। सर्व सम्मति से निर्णय लिए गए की ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र हो नही तो शीघ्र ही धरना पर बैठने पर बाध्य हो जाएंगे। इसके लिए हमलोग शीघ्र ही बिहार सरकार एवं रेलवे अधिकारियों को अल्टीमेटम देकर धरना पर बैठेंगे।

वहीँ इस  बैठक कार्यक्रम में उपस्थित हुए रमाकांत रंजन किशोर,लाला यादव,अफराज साहिल,डाॅक्टर दिलीप,पलटन सिंह,लाल मोहन सिंह,चंद्रमोहन जी,रंजीत पटेल,प्रतीक पटेल,सुमित,छोटू ऐराकी,राजीव कुमार,रविरंजन हिन्द,रवि,अमरजीत,सदन मांझी,अरूण जी,मोहित,सूरज,मोहम्मद सवीर,अशोक जी,रामजन्म सिंह सहित कई लोग मौजूद रहें।


पप्पू यादव ने क्या कहा अचानक चीला कर देंखें क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments