भाजपा के प्रखण्ड मंडल अध्यक्ष ने छात्रों पर हुई लाठीचार्ज पर दर्द को समझते हुए छात्रों के हित

 पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडट   

  छात्रों को साथ देते हुए दनियावां प्रखण्ड के मंडल अध्यक्ष (भाजपा)

RRB EXAM अपडेट एडमिड कार्ड के  क्लिक करें इस 🚈 पर

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime

बिहार patna_bihar poltics_DANIYAVAN


दनियावां प्रखण्ड  भाजपा के मंडल अध्यक्ष सह संगठन महा मंत्री दिलीप कुमार मोदी ने छात्रों का


साथ देते हुए बताया की  छात्रों पर हुई घटना एवं  लाठी चार्ज से जुड़े और मौजूदा सरकार ने शांतिपूर्ण तरीके से बात रख रहे बीपीएससी छात्रों पर लाठी चार्ज करना कहा तक सही है,खैर सरकार के बारे में क्या बोलना ,छात्र सबसे ज्यादा समझदार होते हैं, तथा जो सिविल सर्विसेज योग्यता परीक्षाओ की तैयारी करते हैं उनके बौद्धिक ज्ञान के बारे में क्या ही कहा जाए।यहाँ परीक्षा की पैटर्न रातों रात अदला बदली हो जाती है।मूल रूप से मामला ऐसा है कि अंदर सब सेट हो चुका है,भौतिकवादी युग मे धन का बोलबाला है और छात्रों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है,समय के साथ जीवन भी ढल रहे हैं।

जब बिहार में भाजपा शाशन में थी ,तो सरकार पर उनका कितना नियंत्रण था ,यह बात किसी से छुपी हुई नही है।इन मामलों में हमेशा सत्ताधारी दल विशेष अधिकार रहा है,फिरभी भाजपा के किन्तु -परन्तु दबाव के वजह से 2017 से लेकर 2020 तक नियमित परीक्षाएं ली गई जिसमें पांच बार रिक्तियां निकाली गई। उसके बाद में के दौर में तो नीतीश जी ने यह ठान लिया था कि भाजपा की यहाँ जड़े मजबूत नही होने दिया जाए।जिसमे भाजपा की सुशासन के एक कार्यक्रम में नियमित परीक्षाएं भी शामिल थी।और वैसे भी हालिया समय ऐसे व्यतीत हो रहे हैं जैसे अंधेरी नगरी चौपट राजा वाली बात है, जहाँ छात्र अपनी पीड़ा और दर्द बताये भी तो किसे।

अन्य ख़बर ...ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पूरी खबर देखने के लिए क्लिक करें👍


पुनपुन एक्सप्रेस न्यूज़ 2

वीडियो खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 🔊

फर्स्ट चैनल के लिए यहाँ क्लिक करें😊youtube पुराने

Post a Comment

0 Comments