पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडट
RRB EXAM अपडेट एडमिड कार्ड के क्लिक करें इस 🚈 पर
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime
बिहार patna_bihar poltics #@punpun expressन्यूज़2
पुनपुन नगर पंचायत चुनाव बिहार क्राइम न्यूज़। राजनीति नगर परिषद 2022 बिहार सरकार नामंकन फ़िल्म जगत की खबरें
नालंदा बिहार की खबरें
●Nalanda update
बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद जिला नालंदा के थरथरी प्रखंड में उप प्रमुख कंचन देवी और उसके पति धर्मेंद्र कुमार के साथ कुछ कथित तौर पर दबंग लोगों ने प्रमुख कार्यालय में घुसकर प्रमुख कंचन देवी और उसके पति धर्मेंद्र कुमार को गाली, गलौज एवं मारपीट की गई ।वहीँ पीड़ित उपप्रमुख ने अभद्रतापूर्ण व्यहवार करने एवं मारपीट की घटना से सम्बंधित नामजद आरोपित नीतीश केवट, छोटू केवट , एवं बौना पासवान ने उप प्रमुख को पीटते हुए उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ एवं उसके साथ अश्लील हरकत भी किया और कार्यालय से पीटते हुए बाहर लाया एवं उसके पति को जान से मारने की धमकी दी है।धर्मेंद्र कुमार को इतना पिटा की बेहोश होकर गिर गए अचेत अवस्था में देखकर बीच बचाव हुआ।यह घटना बेहद ही दर्दनाक और खौफनाक है जनप्रतिनिधि को आए दिन गाली, गलौज करना एवं मारना
,पीटना, लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है।यह बेहद ही गंभीर विषय हैं इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है। घटना से जनप्रतिनिधियों में भीषण डर का माहौल बना हुआ है .तत्काल थरथरी थाना में (प्राथमिकी )fir दर्ज कर लिया गया है।पुलिस जांच में जुट गई है।
0 Comments
Thanks to comment