पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडट
रावण-वध /दसहरा/काली पूजा
RRB EXAM अपडेट एडमिड कार्ड के क्लिक करें इस 🚈 पर
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime
बिहार patna_bihar poltics teachers day 2022 #बिहार न्यूज़
अनुमंडल मुख्यालय के काली मंदिर (बड़ा मिल)तारेगना गोला में काली पूजा सह रावण -वध समारोह 2022 के आयोजन हेतु पालटन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। जिसमे
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की भाती इस वर्ष काली पूजा के साथ साथ मसौढ़ी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण -वध का आयोजन धूम -धाम से मनाया जाएगा।इस कार्यक्रम के संचालन हेतु एक कमिटी बनाई गई।जिसमे सर्वसम्मति से पालटन सिंह को अध्यक्ष,रामनरेश सिंह को सचिव,उज्जवल कुमार को कोषाध्यक्ष,सुरेश प्रसाद गुप्ता को संयोजक,अभिमन्यु कुमार को उपसंयोजक,राहुल पटेल एवं अश्वनी कुमार गोल्डी को महासचिव,सुनील कुमार एवं बरूण कुमार को उपाध्यक्ष,आशीष कुमार एवं संतोष कुमार कोउपसचिव,धीरज कुमार को पूजा प्रभारी,गुड्डू कुमार को उप पूजा प्रभारी ,अविनाश कुमार एवं मुन्ना कुमार को उपकोषाध्यक्ष मनोनित किया गया।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस बैठक में सुशील कुमार,वासुकीनाथ केशरी,विकास कुमार,टुनटुन शर्मा,खेतान कुमार,अखिलेश सिंह, पी के भारती,चंदन कुमार,विनोद कुमार गुप्ता, सूरज कुमार एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
0 Comments
Thanks to comment