राधाष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया मौके पर

 पुunpun xpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडट   

  बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य किये ,खूब बटोरी तालियां ,दिखे खुश

राधाष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

मनमोहक नृत्य करते स्कूली बच्चे

रविवार 4 सितम्बर 2022 को  श्री राधारानी जी के प्राकट्य दिवस पर राधा माधव सेवा संस्थान मसौढ़ी के तत्वाधान में राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन स्थानीय राधाकृष्ण उत्सव हॉल में किया गया जिसमें कृष्णा गुरुकुल स्कूल परिवार के बच्चे एवं अन्य कलाकारों के द्वारा सत्संग - भजन,


सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कई प्रकार के कलाओं की प्रस्तुति की गई। राधा और कृष्ण एवं गोप-गोपो बने छोटे-छोटे बच्चे बच्चियां सुंदर मधुर संगीत पर बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये। इस अवसर पर गीता भागवत के प्रवाचक विश्वरंजन ने कहा कि बिना श्री राधेजी की कृपा के भगवान की भक्ति नहीं मिलती। प्रमुख शिक्षाविद रमाकांत रंजन किशोर जी ने कहा कि वास्तव में राधा और कृष्ण दो नहीं बल्कि एक ही हैं। श्रीकृष्ण ही राधा है और श्रीराधा ही श्रीकृष्ण हैं। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध मैजिशियन व शिक्षक आर के सम्राट तथा लोकगीत कलाकार बिल्लू राजा ने भी अपनी प्रस्तुति दिये। आज के कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य प्रमुख लोगों में श्रीकृष्णा शाह शिक्षक, डॉक्टर सीताराम सिंह, डॉक्टर सुनील कुमार, शशि तुलस्यान, विद्या एजुकेशन ग्रुप के निदेशक राहुलचंद्र, समाजेवी विकास चंद्र, श्रीकृष्ण सिंह शिक्षक, इंग्लिश के शिक्षक एस.एस. मणि, डॉक्टर सुनील गावस्कर, अरविंद नारायण सिंह, अरविंद चंद्रवंशी, प्रोफेसर सुबोध कुमार सिन्हा, संजय केसरी, समाजसेवी उदय कुमार, सिंगर बिट्टू यादव,पीके भारती आर्टिस्ट, गाइडेंस स्कूल के निदेशक श्रीमती रिंकी सिन्हा, मोहम्मद मसूद भाई, डाॅ रामविनय जी, शुशील कुमार, रामअयोध्या गुप्ता, पियूष कुमार, लक्ष्मी कुमारी, नेहा, काजल, अमृत आनंद, दीपू, महिपाल, हर्षित, सहित बहुत सारे छात्र उनके अभिभावक गण एवं कला प्रेमी उपस्थित हुए।

एक्सप्रेस न्यूज़ 2

वीडियो खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 🔊
फर्स्ट 1चैनल के लिए यहाँ क्लिक करें😊youtube पुराने

Post a Comment

0 Comments