पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडट
RRB EXAM अपडेट एडमिड कार्ड के क्लिक करें इस 🚈 पर
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime
बिहार patna_bihar poltics #@punpun expressन्यूज़2
पुनपुन नगर पंचायत चुनाव बिहार क्राइम न्यूज़। राजनीति नगर परिषद 2022 बिहार सरकार नामंकन फ़िल्म जगत की खबरें
पटना बिहार की खबरें
●Patna news update
आगामी कार्यक्रम के प्रमुख विवरण
देश के 120 जन संगठनों का ऐलान
पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी जानकारी
देश के हर जिले में 'नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ' अभियान के तहत 75 किलोमीटर की यात्राएं।
2 अक्टूबर से और 10 दिसंबर तक के बीच यात्रा निकाली जाएंगी
26जनवरी 2023 से हर हाथ में संविधान मुहीम शुरूआत की जाएगी
गांधी जी के शहादत दिवस 30जनवरी को दिल्ली में मार्च निकाला जाएगा।
देश में एक ओर विविधता पर सवाल उठाते, 'विविधता में एकता' के खिलाफ, जाति और मजहब के नाम पर केंद्र में बैठे सत्ताधीश जहर फैला रहे हैं,उन्होंने नफरत फैलाकर देश में विभाजन ही नही, हिंसा से अमानवीयता तक अपने वोट बैंक को हासिल करना चाहते हैं। यह संविधान का और मानव अधिकारों का उल्लंघन हमको अमान्य होते हुए, हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम नफरत से देशवासियों को छुड़वाना और जाति, धर्म, लिंग आधारित हर भेदभाव को मिटाकर इन्सानियत को बचाना चाहते हैं।
हम बिहार के निवासियों से अनुरोध और अपील करना चाहते हैं कि देश के सैकड़ो जनसंगठनों ने मिलकर एक पहल की है, 'नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ' अभियान की। हम चाहते हैं कि बिहार के जनसंगठनों की पूरी ताकत, जनशक्ति जुड़े और राष्ट्रीय एकात्मता की अलख जगाये।
इस अभियान में देश की आर्थिक बरबादी, जो संसाधनों से सार्वजनिक उद्योगों तक मुट्ठीभर पूंजीपतियों को बेचने से हो रही है, उसके असर, निजीकरण से बेरोजगारी, महंगाई से लूट, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में फैलती वंचना भी जनजागरण के मुद्दे होंगे। जल, जंगल जमीन को प्राकृतिक समुदायों से छीनकर कंपनियों को देने की साजिश भी हम उजागर करेंगे। हमारा अहम मुद्दा होगा, जनतंत्र और संविधान बचाने का। विकेंद्रिकरण के आधार पर जनतंत्र जीवित रखकर हम चाहेंगे, रोजगार निर्माण और आजीविका की रक्षा। हर नागरिक की बुनियादी जरूरतें पूरी करने से ही बचेगा संवैधानिक अधिकार - जीने का
। इन मुद्दों पर भी इस अभियान के दौरान हम जन-जन की पुकार सुनेंगे और विकल्प के मार्ग पर चलने का जनता का जागर हासिल करेंगे।
देश के सैंकडों जनसंगठनों ने मिलकर यह सोचा है कि देश के हर जिले में 'नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ' के संदेश के साथ 75 किलोमीटर की यात्राएं 2 अक्टूबर और 10 दिसंबर के बीच निकलेंगे।
आज तक करीबन 120 जनसंगठनों द्वारा 250 जिलों में एक या अधिक यात्राओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इन यात्राओं में दलित, आदिवासी, महिला, किसान, मजदूर सभी जाति धर्म के नागरिक शामिल होंगे तथा किसी संगठन या दल का झंडा बैनर नही, अभियान का ही झंडा और बैनर तथा तिरंगा लेकर ही चलेंगे। संविधान के मूल्यों को सुरक्षित रख कर ही हम देश तो एकजुट रख सकते हैं ।
अभियान का दूसरा हिस्सा होगा 26 जनवरी से 30 जनवरी तक 'दिल्ली चलो' का! देश के हर राज्य के साथी 25 जनवरी तक, अपनी अपनी यात्राओं के ही द्वारा ' वाहन, रेल या रोड किसी भी मार्ग से जागरण करते हुए, दिल्ली की किसी भी सीमा के बाहर पहुंचेंगे और 26 जनवरी के रोज 5 दिन की पैदल यात्रा करते हुए 30 जनवरी के रोज जंतर मंतर, दिल्ली में हजारों की तादाद में गांधी स्मृति से राजघाट मार्च करेंगे , 'शहादत दिवस ' पर शहीदों के सपने पूरे करने का संकल्प लेकर लौटेंगे।
26 जनवरी 23 से हर हाथ में संविधान मुहीम शुरू की जाएगी
इस पूरे दौर से उभरेगा, जनआंदोलन, यही हमारी ख्वाहिश है, देश में परिवर्तन लाने की !
इसी संदर्भ में बिहार के नागरिक समाज संगठन, जन-आंदोलन और सामाजिक कार्यकर्ता गांधी जयंती के अवसर पर नफरत छोड़ो संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। यह सम्मेलन पटना के सदाकत आश्रम स्थित ब्रज किशोर मेमोरियल हॉल में सुबह 11 बजे से होगा।
डॉ जी जी परीख ,मेधा पाटकर ,तुषार गांधी ,गीता रामाकृष्णन ,शबनम हाशमी, अविक साहा ,अरुण श्रीवास्तव ,डॉ सुनीलम ,फिरोज मिथिबोरवाला ,अशोक भारती , राजू बोरा ,फैसल खान ,गुड्डी इत्यादि मौजूद रहे।
ब्रेकिंग...राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 2024 में चुनाव को लेकर कह दी बड़ी बात देंखे और क्लिक करें पूरी खबर वीडियो
0 Comments
Thanks to comment