पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडट
RRB EXAM अपडेट एडमिड कार्ड के क्लिक करें इस 🚈 पर
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime
बिहार patna_bihar poltics #बिहार न्यू@punpun express news
Patna@
एडवा पटना जिला का 11वाॅ जिला सम्मेलन
सम्मेलन में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिला हिंसा को जोरदार ढंग से उठाया गया
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा), पटना जिला का 11वाँ सम्मेलन दिनांक-10.09.2022 को अर्पणा भट्टाचार्या नगर, जमाल रोड, पटना में सम्पन्न हुई।
सम्मेलन की अध्यक्षता सुनिता कुमारी, रश्मि सागर और कौशल्या देवी ने संयुक्त रूप से की। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने कहा कि यह सम्मेलन विषम परिस्थितियों में हो रहा है। बच्चियों और महिलाओं के साथ लैगिंक हिंसा बढ़ा है। घरेलू हिंसा से वैवाहिक युवतियाँ परेषान है। महंगाई, बेरोजगारी से लोग त्रस्त है ।वैसी स्थिति में महिलाओं को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।
इसके अलावे सम्मेलन को राज्य सचिव गीता सागर, जिला सचिव सरिता पाण्डेय, रश्मि सागर, कमली देवी, प्रीति, काजल, सरोज, सुनिता देवी, रेणू देवी आदि ने संबोधित किया।
अंत में अगले तीन साल के लिए 15 सदस्यी जिला कमिटी का गठन किया गया, जिसका सचिव सरिता पाण्डेय, अध्यक्ष सुनिता कुमारी, कोषाध्यक्ष रश्मि सागर, संयुक्त सचिव रेणू देवी, एवं उपाध्यक्ष संजू देवी सर्वसम्मति से चुनी गई। वहीं 15-16 अक्टूबर को गया में एडवा का राज्य सम्मेलन के लिए 15 प्रतिनिधि का भी चुनाव किया गया। सम्मेलन में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और गरीबों का झोपड़ी उजाड़े जाने के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित किया गया।
0 Comments
Thanks to comment