पुunpun xpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडट
RRB EXAM अपडेट एडमिड कार्ड के क्लिक करें इस 🚈 पर
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime
बिहार patna_bihar poltics #@punpun expressन्यूज़2
पुनपुन नगर पंचायत चुनाव बिहार क्राइम न्यूज़। राजनीति नगर परिषद 2022 बिहार सरकार नामंकन फ़िल्म जगत की खबरें
पटना बिहार मसौढ़ी की खबरें..
सुमन भारती कला सामाजिक संस्थान द्वारा संचालित एवं आयोजित तृतीय बालवाड़ी सेविका सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को कृष्णा
गुरुकुल स्कूल प्रांगण मसौढ़ी में की गई जिसमें समाज के गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाली सामाजिक महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के संयोजक अमर कुमार ने कहा कि बाल वाड़ी संस्थान कोरोना काल से ही गरीब व पिछङे परिवार के छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए पढ़ी लिखी सामाजिक
महिलाओं को आह्वान करती है और जो महिलाएं तैयार होती हैं उनसे कुछ समय नियत करके शिक्षा दान कराती हैं। बदले में इन्हें कोई फिक्स्ड पारिश्रमिक तो नहीं मिलता लेकिन पारितोषिक रूप में कुछ कुछ सामग्री जो सामाजिक लोगों से प्राप्त होता है उसे इनके बीच वितरित कर इनका हौसलाअफजाई किया जाता है । आज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में विश्वरंजन की ओर से
साबुन,सिर्फ(कपड़े धोने की सामग्री), कलम आदि प्रदान किये गये जबकि पतंजली परिवार नदवां की ओर से डायरी पेन,बिस्किट, कैलेंडर, च्यवनप्राश आदि प्रदान किया गया । आज के इस सम्मान समारोह में मसौढी, नदवां, फतुहा, बख्तियारपुर, नवादा,अरवल आदि क्षेत्र में सेवा प्रदान करनेवाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कृष्णा गुरुकुल स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान गाये व नृत्य, गीत-संगीत प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक व लीडर श्री चंद्रिका शर्मा, नागरिक चेतना मंच के संयोजक श्री अतुल कुमार अवस्थी एवं रेड क्रॉस प्रभारी विश्वरंजन जी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में बालवाड़ी संस्थान के सहयोगी डॉ अरविंद कुमार, संजू कुमारी चंद्रकला कुमारी, रितु गुप्ता नीलू सिन्हा, विकी कुमार, नीतीश कुमार, रेड क्रॉस वोल्युन्टीयर्स
विकासचन्द्र, अरविन्द नारायण सिंह, आर सी एम(R.C.M) लीडर डॉ विनोद कुमार, शुशील कुमार, कृष्णा गुरुकुल के पीयूष कुमार, दीपू कुमार, हर्षित कुमार, विद्या कुमारी, राजलक्ष्मी, पंक्ति कुमारी, दीपशिखा, अमृत आनंद, कोमल, चांदनी कुमारी आदि शामिल हुए ।
0 Comments
Thanks to comment