पुनपुनxpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडट
RRB EXAM अपडेट एडमिड कार्ड के क्लिक करें इस 🚈 पर
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime
बिहार patna_bihar poltics #@punpun expressन्यूज़2
पुनपुन नगर पंचायत चुनाव बिहार क्राइम न्यूज़। राजनीति नगर परिषद 2022 बिहार सरकार नामंकन फ़िल्म जगत की खबरें
पटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी की खबरें..
छठ महापर्व को लेकर क्षेत्र मे सब्जी व फलाें की दुकान पर राैनक देखने काे मिली। फिलहाल डीजल का दाम कुछ हद तक कम होने के बावजूद भी
सब्जी व फलों की कीमतों में कोई कमी देखने को नहीं मिली। लेकिन पहले वर्ष सब्जियों व फलों की कीमतें काफी कम थी। परंतु इस वर्ष सब्जी व फल के भाव आसमान छू रहे हैं। ऐसे में छठ व्रतियों को महंगाई ने अपने आसमान छूती कीमतों में बांध कर रख दिया है। पटना और पुनपुन के आस-पास के बाजार में केले की आवक बढ़ने की वजह से केला की कीमतों में कुछ नरमी देखने को मिली है।
तीन सौ रुपए बिकने वाले केले काे शनिवार को चार सौ पचास रुपए प्रति कांधी(घौद) की दर से दुकानदार ने बेचा लेकिन रविवार को कुछ फलों के कीमतों में कमी देखी गई। । फिलहाल अन्य फल के भाव बेहद बढ़े हुए हैं। वहीं, सब्जी व्यापारियों ने बताया कि डीजल का दाम कम होने के बावजूद ट्रांसपोर्ट की कीमतों में कोई कमी नहीं आने की वजह से सब्जियां महंगी बिक रही है। वैसे महापर्व छठ पूजा को लेकर हर वर्ष सब्जी के भाव में तेजी रहती है।
महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रतिवर्ष कृषि उत्पादन बाजार समिति में तीन दिनों के अंदर 30 से 40 केले की गाड़ियां पहुंचती थी। परंतु इस वर्ष बाजार में तीन दिनों में केले की गाड़ियों ने 80 पार कर दिया है। लगातार केले की गाड़ियों के पहुंचने की वजह से शुक्रवार और शनिवार को भाव में नरमी दिखी।
इधर खुदरा बिक्रेता में सेब ,अनार,ईख,हल्दी,शकरकन्द,अनानस ,अमरूद इत्यादि वहीँ चिनिया केला प्रति दर्जन 40 से 50 रुपये तो सेब 100रुपये प्रति किलो ।
पुनपुन के आस-पास में सब्जी के दाम इतने बढ़े हुए हैं की कीमत सुनकर एक बार हर व्यक्ति थम सा जाता है।
पुनपुन में रविवार को
फूलगोभी लगभग 100 रुपये प्रति किलो जो 20 से 35 रुपये मिलती थी ,तो वहीँ साग के कीमत 30 से 40₹ तो धनिया की पति से लेकर मूली तक कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली। सब्जी बिक्रेताओं का कहना है की पर्व को लेकर सब्जियों की माँग बढ़ जाने से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
0 Comments
Thanks to comment