पुनपुन पहुंचे क्षेत्रीय सांसद रामकृपालयादाव पहुँके

परसा बाजार

फुलवारीशरीफ: महुली के पास दिनदहाड़े प्रोपटी डीलर पुनपुन पकड़ी निवासी प्रेम पासवान की हत्या होगई थी, जानकारी बाद शुक्रवार को उनके स्वजनों से मिलने पहुँचे क्षेत्रीय सांसद रामकृपाल यादव ,और स्वजनों से मिलकर बात चीत की और परिजनों ने मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द करवाई हो ,वहीँ क्षेत्रीय सांसद ने दुःख व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments