शायर सैयद अली मोहम्मद शाद अज़ीमाबादी की 96वीं पुण्यतिथि पर चादरपोशी एवं स्मृति समारोह का आयोजन

 पुनपुनxpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडट   

RRB EXAM अपडेट एडमिड कार्ड के  क्लिक करें इस 🚈 पर

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime ,National

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़2

पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद   2022 धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन  फ़िल्म जगत की खबरें...

पटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरें

शायर सैयद अली मोहम्मद शाद अज़ीमाबादी की 96वीं पुण्यतिथि  पर   चादरपोशी एवं स्मृति समारोह का आयोजन 


पटना सिटी  :03 जनवरी उर्दू के ख्याति नाम शायर सैयद अली मोहम्मद शाद अज़ीमाबादी की 96वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 7 जनवरी 2023 को 10:30 बजे दिन में लंगर गली, हाजीगंज, पटना सिटी स्थित शाद अज़ीमाबादी के मजार पर चादरपोशी एवं स्मृति समारोह का आयोजन सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था 'नवशक्ति निकेतन' के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है।


इस अवसर पर हिंदी साहित्य में विशिष्ट योगदान के लिए डॉ° नीलम श्रीवास्तव (गोपालगंज) तथा उर्दू साहित्य में विशिष्ठ योगदान के लिए डॉ° कासिम खुर्शीद, पटना को "शाद अज़ीमाबादी सम्मान" 2023 से सम्मानित किया जाएगा एवं डॉ॰ ताहिरउद्दीन ताहिर, डॉ॰ रुबी भूषण को 'साहित्य एवं समाज सेवा सम्मान' से सम्मानित किया जाएगा। श्री नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायक, श्रीमती सीता साहू, मेयर पटना, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। डॉ॰ निसार अहमद (प्रपौत्र शाद), डॉ॰ अनिल सुलभ, अध्यक्ष हिन्दी साहित्य सम्मेलन, डॉ॰ एजाज़ अली अरशद, पूर्व वी॰ सी॰ मौलाना मज़हरूल हक, अरबी, फारसी युनिवर्सिटी डॉ॰ राजकुमार नाहर, कार्यक्रम प्रमुख पटना दूरदर्शन, समीर परिमल, सहायक आयुक्त, राज्य कर, पटना, विरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी, सैयद इरशाद अली आजाद, पूर्व चेयरमैन, शिया वक्फ वोर्ड डॉ॰ शहनाज़ फातमी (प्रपौत्री शाद) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अकबर रज़ा जमशेद (पूर्व जज) समारोह की अध्यक्षता करेगे।

इस अवसर पर हिंदी उर्दू के अनेक साहित्यकार, पत्रकार, कवि, कलाकार, राजनेता एवं प्रबुद्धजन भाग लेंगे।

डॉ॰ आरती कुमारी का बिहार उर्दू  निदेशालय द्वारा स्वीकृत ग़ज़ल-संग्रह 'मुंतजि़र है दिल" का लोकार्पण भी किया जायेगा।

नवशक्ती निकेतन की कार्यकारिणी की डॉ॰ निसार अहमद की अध्यक्षता में  संपन्न बैठक में उपरोक्त निर्णय लिये गये।

इस अवसर श्री रामाशंकर प्रसाद, अध्यक्ष, श्री कमलनयन श्रीवास्तव, सचिव, एहसान अली अशरफ, निधि मिश्र, बबन प्रसाद वर्मा, सुनील कुमार, फैजान अली, सैयद मुजफ्फर रज़ा, सचिव, शाद अज़ीमाबादी स्टडी सर्किल हुस्न बानो, सहित अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शाद की स्मृति रक्षा के लिए जीवंत स्मारक बनने पर दिया और कहा की नवशक्ती निकेतन परिवार इसके लिए कटिबद्ध रहेगा यह जानकारी आज यहां प्रेस विज्ञप्ति में संस्था के सचिव श्री कमलनयन श्रीवास्तव एवं क्रीड़ा सचिव एहसान अली अशरफ ने की।

Post a Comment

0 Comments