पुनपुनxpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडट
RRB EXAM अपडेट एडमिड कार्ड के क्लिक करें इस 🚈 पर
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime ,National BSEB PATNA
बिहार patna_bihar poltics #@punpun expressन्यूज़2
पुनपुन बिहार क्राइम न्यूज़। राजनीति नगर परिषद 2022 धर्म -भक्ति ,राशिफल आयुर्वेद-कला बिहार सरकार नामंकन फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइक
पटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी की खबरें
मांझी ने किया कैनल मैन लौंगी भुइयाॖॅं पुस्तक का विमोचन
पटना:24 मार्च 2023 शुक्रवार
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा कैनल मैन लौंगी भुइयाॖॅं पुस्तक का विमोचन की गई।
शब्बन सुल्तान रिजवी द्वारा लिखित पुस्तक कैनल मैन लौंगी भुइयाॖॅं के विमोचन करते हुए हम के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कैनल मैन लौंगी भुइयाॖॅं का जन्म बिहार राज्य अंतर्गत औरंगाबाद जिला के एक अस्पताल में 1 जनवरी 1953 ईस्वी को हुआ था उनके पिता का नाम रामा भुइयाॖॅं एवं माता का नाम फुलवा देवी था पांच भाई बहनों में वे सबसे बड़े थे हालांकि लौंगी भुइयाॖॅं के जन्म के पीछे एक रोचक कहानी है, लौंगी भुइयाॖॅं मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना से 200 किलोमीटर दूर गया जिला के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड बांके बाजार अंतर्गत लुटुवा पंचायत के गांव कोठीलवा गांव महज 445 हेक्टेयर में बसा हुआ है।कोठीलवा गांव की कुल आबादी 733 है सरकारी आंकड़े कहते हैं कि कोठीलवा गांव में कुल जमा 110 घर हैं यहां से शेरघाटी सबसे करीब कस्बा है वह भी 23 किलोमीटर दूर है।
मांझी ने कैनल मैन लौंगी भुइयाॖॅं की पुस्तक का विमोचन करते हुए महान व्यक्तित्व के धनी लौंगी भुइयाॖॅं एवं पुस्तक के लेखक शब्बन सुल्तान रिजवी साल से सम्मानित करते हुए कि हम आज के दिन को ऐतिहासिक मानतें हैं। एक तरफ पर्वत पुरुष दशरथ मांझी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से पर्वत को चीर कर रास्ता बनाया और दूसरी ओर कैनल मैन लौंगी भुइयाॖॅं अकेले 30 वर्षों की कड़ी मेहनत से 5 किलोमीटर तक नहर की खुदाई कर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया । ऐसा कारनामा विरले लोगों के द्वारा ही संभव होता है। हम इन दोनों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए अपने आप में गर्व महसूस कर रहे हैं कि हमारे लोग महान कृति करने में सक्षम हैं जो इन दोनों महान व्यक्तियों के द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों से सिद्ध होता है।
कैनल मैन लौंगी भुइयाॖॅं की पुस्तक का विमोचन के अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, पूजा सिंह, गीता पासवान, राजेश निराला, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता अशोक, प्रदेश मीडिया प्रभारी, श्रवण कुमार, रामविलास प्रसाद, अनिल यादव, अनिल रजक, रीना सिंह, सुखदेव यादव, पिंकी खान, नेजातक खा, फुलिया देवी, अली खान, रूबी देवी, शौकत अली, एहसन अली आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रखण्ड में तालाबंदी का आह्वान
0 Comments
Thanks to comment