नदवां सब्जी मंडी लगाये जाने को लेकर ग्रामीणों ने की प्रदर्शन

 पुनपुनxpress news  मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार  न्यूज़ अपडट   

RRB EXAM अपडेट एडमिड कार्ड के  क्लिक करें इस 🚈 पर

पटना   पुनपुन    मसौढ़ी   आस पास /जहानाबाद /बिहार  /गया  /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime ,National BSEB PATNA

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़2

पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद   2022 धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन  फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइक

पटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरें 

सब्जी मंडी लगाये जाने को लेकर  नदवां में ग्रामीणों ने की बैठक


नदवां पंचायत के वासियों ने बैठक की ,बैठक का मुख्य उद्देश्य सब्जी मंडी लगाने को हुई,ग्रामीणों का कहना था कि सब्जी बाजार को बजरंगबली मूर्ति से पूर्व भाग में खाली पड़े गैरमजरूआ जमीन में सब्जी मंडी स्थापित करने की निर्णय लिया ग्रामीणों ने वहीँ स्थानीय मुन्ना कुमार ने बताया कि सब्जी बाजार नदवां स्टेशन के नजदीक रेल पटरियों के पास लगती है जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है, सब्जी मंडी लगाने से लेकर खरीदारी कर रहे ग्राहक को भी परेशानी होती है, रेल लाइन के समीप सब्जी विक्रेताओं को जब ट्रेन की आवाजाही होती है तो काफी परेशानिया झेलनी पड़ती है।

वहीँ दूसरी ओर खरीदारी कर रहे ग्राहक को अपने निजी वाहन रेलवे लाइन के समीप  सड़क के पास लगाने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।कभी- कभी  रेलवे स्टेशन के समीप पटरियों के पास ख़रीदारी करते समय ध्यान न रहने से बाल बाल बचते हैं लोग।इन्ही सब परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने बैठक कर इन सब समस्याओं से निपटने और ग्राहकों एवं दुकानदार को सहूलियत हो इनसब को मध्यनजर रखते हुए बैठक कर निर्णय लिया गया कि नदवां स्थित बजरंग बली मूर्ति के पूरबी भाग में सब्जी मंडी लगाया जाए।वहीँ कुछ विक्रेताओं एवँ ग्रामीण प्रदर्शन की

मौके पर प्रह्लाद पासवान ,विश्वनाथ साव,

भोलापासवान,बिकु कुमार,शिवनाथ प्रसाद,सहदेव पासवान,रवि कुमार चंद्रवंसी, चन्द्रकला सिंह,मुन्ना कुमार पूर्व सरपंच,अनिल कुमार,वृन्द कुमार,ओमप्रकाश, पिंटू प्रसाद,जितेंद्र,राजकुमार गुप्ता,बच्चन महतो,विजय वर्मा,गोपाल राम,राकेश,मन्टू पासवान,अर्जुन मिस्त्री,हैकल कुमार,विक्रम,रामनारायण गुप्ता,सन्तोष कुमार इत्यादि लोग ने मिलकर निर्णय लिया।

Post a Comment

0 Comments