पुनपुनxpress news मसौढ़ी पुंनपुन पटना आस पास की ख़बर ब्रेकिंग बिहार न्यूज़ अपडट
BSEB कपर्टमेंटल परीक्षा रिज़ल्ट 2023
पटना पुनपुन मसौढ़ी आस पास /जहानाबाद /बिहार /गया /नवादा/Entertainment/ Exame upates rrb , Crime ,National BSEB PATNA
बिहार patna_bihar poltics #@punpun expressन्यूज़2
पुनपुन बिहार क्राइम न्यूज़। राजनीति नगर परिषद 2022 धर्म -भक्ति ,राशिफल आयुर्वेद-कला बिहार सरकार नामंकन फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइक
पटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी की खबरें।
पटना जिले के पिपरा थाना अंतर्गत एक युवक की गुम होने की ख़बर हैं ,वहीँ अजित उर्फ सोनू (लापता)
युवक ग्राम पार्थु के रहने वाले बताया जाता है, पिता अभय कुमार सिन्हा ने पिपरा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराया है ,और आस पास में तस्वीर जारी कर लोगों से आग्रह भी किया है अगर किसी की नजर पड़े या कुछ पता चले तो सूचना दें,
स्वजनों द्वारा बताया गया कि सोनू उर्फ अजित एटीएम गार्ड के कार्य के उद्देश्य से पटना के खचांची रॉड गया था,लेकिन जब घर नही लौटा तो अपने सगे संबंधियों दुरभाष के जरिये जानकारी प्राप्त की,जब कुछ अता -पता नही चला तो परेशान घरवाले पिपरा थाने में FIR दर्ज कराई ,उसके बाद खोजबीन जारी रखा,अखबारों एवँ न्यूज़ पोर्टल के जरिये लोगों से आग्रह की मिलने पर सूचना दें।
पुनपुन के ग्राम पारथु के युवक अजित कुमार उर्फ सोनू उम्र बतीस वर्ष पिता अभय कुमार सिन्हा
दिनांक05-06-2023से लापता है।दिन सोमवार को अपने गाँव पारथु बाइक से लगभग 11:30बजे पूर्वाहन में खंजाची रोड के समीप एटीएम गार्ड के कार्य करने के निकले थे।इनके पिता अभय कुमार सिंह एवं इनके परिवार के सदस्यों द्वारा खोजबीन किया गया।तक लापता युवक के बारे में जानकारी नही मिल पाया है।लापता युवक का शादी लगभग पांच दिन पूर्व ही हुआ था साथ ही इनके पत्नी पारथु में ही रह रही है।लापता युवक का मोबाइल भी बंद बता रहा है।अगर लापता युवक के बारे में जानकारी मिलने पर इनके पिता अभय कुमार सिंह संपर्क सूत्र- 9199893554 दे सकते है।
0 Comments
Thanks to comment