भतहर में हताश किसानों का भगवान से गुहार - हवन के साथ वरुण मंत्र का जाप

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़2पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद   2022 धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन  फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरें  arvind_saini  रिपोर्ट 

  •  
  • राज्य   बिहार ,
  •  राजीनीति हलचल ,   सड़क निर्माण  कार्य, मणिपुर की घटना ,,किसानों की बात,,पटना के आस पास हल्के वर्षा से किसानों में ख़ुशहाली
  • भतहर में हताश किसानों का भगवान से गुहार - हवन के साथ वरुण मंत्र का जाप और कृषि पर परिचर्चा


    नालंदा:थरथरी आज लगभग दो हज़ार किसान भतहर हाई स्कूल के पास के मैदान में इकट्ठा हुये। वरुण मंत्र के जाप से पूरा इलाका गूँज रहा था। हवन के बाद किसानों ने अपने दुख दर्द को साझा किया। कम बारिश के कारण खेत बंजर पड़ी है। बिजली की कटौती के कारण मोटर से भी खेती संभव नहीं हो रही है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ई० प्रणव प्रकाश ने सरकार से सहानुभूति एवं मदद की माँग की। उन्होंने कहा कि आज बड़े शहरों में एयर कंडीशनर और लाइट बत्ती के लिये 20 घंटे से ऊपर बिजली दी जा रही है वहीं किसानों को महज कुछ घंटे है। किसान रोपनी नहीं कर पा रहे हैं। ई० प्रणव प्रकाश ने किसान की समस्याओं के अविलंब समाधान की मांग की और किसानों के योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने की माँग की। उन्होंने हिलसा के चिकसौरा मोड़ पर एक किसान पुत्र केंद्र के स्थापना की भी घोषणा की, जहाँ किसान एवं किसान पुत्रों को मुफ्त में योजनाओं की जानकारी दी जाएगी एवं मुफ्त में ही सारे फार्म भरे जायेंगे। दिलीप कुमार मोदी ने कहा की अब सरकार समय-समय पर मौसम के अनुरूप कौन सा खेती कर या जिसमें फसल का नुकसान होने से बचा जा सके


    किसानों को जानकारी के लिए यह कार्यक्रम किया गया है । इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद श्री कपिल प्रसाद ने कृषि क्षेत्र की बढ़ती लागत मूल्य एवं घटती आमदनी पर चिंता व्यक्त की। युवा समाजसेवी ऋतुराज पटेल ने खाद एवं बीज में हो रहे करोड़ों के घोटाले का जिक्र किया। संदीप कुमार ने मृत नदियों को पुनर्जीवित करने का मुद्दा उठाया। वही अमृत कुमार ने सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने की बात की। इस अवसर पर थरथरी ब्लॉक के कई गणमान्य व्यक्ति एवं दिलीप कुमार मोदी,परनव प्रकाश,कपील प्रसाद, मुकेश मानस,रामा कान्त प्रसाद, राम चंदर सिंह, बृजभूषण प्रसाद, सचिदानंद और काफी संख्या में

    किसान उपस्थित रहे।

    मणिपुर से लौटकर राजद प्रवक्ता ने कहा देंखें ख़बर क्लिक करें👍

    Punpun express न्यूज़

    Post a Comment

    0 Comments