बिहार patna_bihar poltics #@punpun expressन्यूज़2पुनपुन बिहार क्राइम न्यूज़। राजनीति नगर परिषद 2022 धर्म -भक्ति ,राशिफल आयुर्वेद-कला बिहार सरकार नामंकन फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी की खबरें arvind_saini रिपोर्ट
कृषि उद्योग विकास समिति की विधायक सदस्यों की टीम सर्वेक्षण करते हुए क्रमशः
गया, जहानाबाद होते हुए कल शाम रविवार को लखीसराय जिला पहुंची,
इस टीम में शामिल भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य, इंसाफ मंच के अध्यक्ष और फुलवारी शरीफ के विधायक कॉ गोपाल रविदास भी हैं ।
भ्रमण के नेतृत्वकर्ता हैं, कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति किसान नेता व भाकपा-माले के तरारी क्षेत्र से विधायक कॉ सुदामा प्रसाद
बिहार विधानसभा की कृषि उद्योग विकास समिति की सर्वेक्षण टीम के लखीसराय पहुंचने पर जिला प्रशासन, लखीसराय द्वारा स्वागत किया गया।
समिति ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कृषि संबंधी मामलों , सुविधाओं व किसानों के हितकारी प्रशासनिक पहलकदमियों पर परिचर्चा और समीक्षा किया।
लखीसराय में बैठक करते हुए कृषि विकास समिति टीम |
समिति ने यह पाया कि वर्तमान में बारिश व पर्याप्त जल के अभाव में कृषि कार्य पर निर्भर किसानों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
कॉ. गोपाल रविदास ने कहा कि भारत सरकार किसानों को किसान सम्मान योजना के तहत 6000/- देती है लेकिन बिहार में खेती ज्यादातर मनी, पट्टा पर आधारित बटाईदार करते हैं।इसलिए इन्हे किसान सम्मान योजना के अंतर्गत बटाईदार किसानों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए और सरकार बटाईदार किसानों को भी जिनके पास कोई जमीन का काग़ज़ नहीं है, 6000/- सलाना देने की मांग को दोहराया।
प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि महादलितों के टोले में जो पुराने हैंड पाइप खराब हो गए हैं तो उन्हें मरम्मत करवाए और जहां हैंड पाइप नहीं हैं वहां चिंहित करके हैंड पाइप लगाकर पेयजल आपूर्ति बहाल करने की गारंटी करे, क्योंकि बारिश की कमी से पानी का लेअर water level काफी नीचे चले जाने की वजह से पीने के पानी का संकट उत्पन्न हो गया है।
जिला प्रशासन किसानों व बटाईदार किसानों को बैंक द्वारा मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सुविधाओं पर निगरानी रखने के साथ-साथ एसी व सीसी आदि सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए लाभुक समूह यानी बटाईदार किसानों में जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाए क्योंकि बहुत से बटाईदार किसानों को लाभान्वित किया जा सके
बैठक के बाद समिति के सभापति कॉ सुदामा प्रसाद ने कहा कि समिति के सभी सदस्यों का मत है कि बिहार को अकाल क्षेत्र घोषित किया जाए, अतः हमलोग अपनी मांग सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.
बिहार विधानसभा के कृषि उद्योग विकास समिति की इस बैठक की अध्यक्षता सभापति कॉ सुदामा प्रसाद ने किया
समिति के सर्वेक्षण दल में मौके पर विधायक कॉ गोपाल रविदास(फुलवारी शरीफ), मंजू अग्रवाल (शेरघाटी, गया), जितेंद्र कुमार (अस्थावा,नालंदा ), छत्रपति यादव (खगड़िया) सहित एक दर्जन विधायक टीम मे शामिल हैं।
राहुलगाँधी की सदस्यता बहाल ,संसद पहुँचे ,पार्टी में ख़ुशी क्लिक करें देंखें
0 Comments
Thanks to comment