अगस्त क्रांति पर शहीद वीर सपूत को पुनपुन स्थित आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी।

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़2पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद   2022 धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन  फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरें ।

  • राज्य   बिहार ,भागलपुर,नवादा,गया,  नालन्दा  ,जहानाबाद बिहटा   पटना सिटी 
  •  ,किसानों की बात,,पटना के आस पास हल्के वर्षा से किसानों में ख़ुशहाली ,जल बचाये कल बचाये ,जितनी जरूरत हो उतने ही प्रयोग में लाएं
  •  अगस्त क्रांति पर शहीद वीर सपूत को पुनपुन स्थित आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी गई


    शुक्रवार 11 अगस्त को पुनपुन नगर परिसद अंतर्गत पुनपुन शहीद स्मारक पार्क मे स्थित शहीद रामानंद सिह रामगोविंद सिंह जी की स्थापित प्रतिमा पर समाज के शुभचिंतकों, समाजसेवकों द्वारा शहीद के इक्कासी वीं वर्षी के अवसर पर वीर शहीदों के प्रति पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन श्रद्वांजलि अर्पित किया। आप सभी जानते है कि 11 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान स्कूली



    सात क्रांतिकारी युवा छात्रों का एक समूह अपनी जान की परवाह किए बिना पटना के सचिवालय पर झंडोत्तोलन करने के दौरान तत्कालीन (क्रूर) ज़िलाधिकारी डब्लू जी आर्थर ने पुलिस को गोली चलाने का आदेश दिया था। उक्त घटना आज भी इतिहास के पन्नों मे दर्ज है। शहीदों के उपर गोली कांड के दौरान पुलिस वालों ने तेरह से चौदह राउंड गोलियाँ चलाई थी । इस गोली कांड में स्कूली सात युवा छात्र अग्रेजों की गोली से शहीद हो गये थे और लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गये थे। पटना सचिवालय गोलीकांड ने बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन को काफ़ी उग्र कर दिया था, गोली कांड में सात वीर सपूत की शहादत हो गई थी। इसमे पुनपुन प्रखंड के शहादतनगर ग्राम के शहीद रामानन्द सिंह और दशरथा (सिपारा) के शहीद रामगोविंद सिंह दो क्रांतिकारी युवा भी शामिल थे।उन दोनों शहीदों के याद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 अप्रैल 2015 को शहीद स्मारक पार्क पुनपुन नदी किनारे निर्माण करवाएं। पार्क के बगल में ही एक +2 विद्यालय है रामगोविंद सिंह उच्च विद्यालय विद्यालय में भी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि की गई।

    इस मौके पर परखण्डविकास पदाधिकारी मानेंद्र कुमार सिंह, मधुसूदन सिह, मनीष कुमार, मंटू कुमार,प्रमोद कुमार ,पूर्व मुखिया सत्य गुरु प्रसाद,मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

    Post a Comment

    0 Comments