सीपीआईएम के पूर्व राज्य सचिव विजय कांत ठाकुर का पांचवा स्मृति दिवस मनाया गया

 बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़2पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद   2022 धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन  फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरें  

  • राज्य   बिहार ,भागलपुर,नवादा,गया,  नालन्दा  ,जहानाबाद बिहटा   पटना सिटी 
  •  ,किसानों की बात,,पटना के आस पास हल्के वर्षा से किसानों में ख़ुशहाली ,जल बचाये कल बचाये ,जितनी जरूरत हो उतने ही प्रयोग में लाएं
  • सीपीआईएम के पूर्व राज्य सचिव विजय कांत ठाकुर का पांचवा स्मृति दिवस मनाया गया

    12 अगस्त शनिवार को पटना स्थित राज्य


    कार्यालय  जमाल रोड पटना में सीपीआईएम के पूर्व राज्य सचिव विजय कांत ठाकुर का पांचवा स्मृति दिवस मनाया गया! श्रद्धांजलि  संकल्प सभा शुरू होने से पहले पहले विजयकांत ठाकुर के   तेल चित्र फोटो पर माल्यार्पण किया गया और श्रद्धांजलि दी गई!

    श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार ने कहा कि जब पूरे देश में सांप्रदायिक फासिस्ट ताकत देश में नफरत पैदा कर देश को विभाजन कर रही है  ऐसे वक्त विजय कांत ठाकुर का हमारे बीच नहीं रहना बहुत ही दुखद है, ठाकुर गरीबी अत्याचार और शोषण से आजादी के लिए आंदोलन के अगली कड़ी में रहे और उनके नेतृत्व में बिहार में सामंती उत्पीड़न और जमीन के संघर्ष काफी तीखा हुआ जिस संघर्षों में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहादत और कुर्बानी दिया बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जेल के शिकंजे में बंद रहा मगर संघर्ष से वे पीछे नहीं हटे हम उनके संघर्षों और जज्बा को सलाम करते हैं!

    कार्यक्रम में सीपीआईएम के राज्य कमिटी सदस्य गणेश शंकर सिंह, मनोज कुमार चंद्रवंशी, देवेंद्र चौरसिया, कुमार विनिताभ, अशोक मिश्रा, लेखक संघ के कुलभूषण गोपाल,  जनवादी नौजवान सभा के दीपक वर्मा, किसान सभा नेता सोने लाल प्रसाद, विजय कुमार, सीमा रानी, शंकर शाह, त्रिलोकी पांडे, किशोर , दीपक सहित अन्य मौजूद थे।

    Post a Comment

    0 Comments