फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर झंडतोलन किया गया ,लोकतंत्र बचाने के लिए ...

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़2पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद   2022 धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन  फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरें  

  • राज्य   बिहार ,भागलपुर,नवादा,गया,  नालन्दा  ,जहानाबाद बिहटा   पटना सिटी 
  •  ,किसानों की बात,,पटना के आस पास हल्के वर्षा से किसानों में ख़ुशहाली ,जल बचाये कल बचाये ,जितनी जरूरत हो उतने ही प्रयोग में लाएं नबब्रेकिंग:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुँचे पुनपुन के खपुरा गाँव झंडतोलन कार्यक्रम में हुए शामिल ।
  • आजादी के लिए खुद को कुर्बानी देनेवाले शहीदों के सपनों का भारत बनाने के हम संकल्पित हैं - गोपाल रविदास


    आज देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए I.N.D.I.A. को मजबूत बनाने की जरूरत है - गोपाल रविदास


    फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर माले के क्षेत्रीय विधायक गोपाल रविदास द्वारा झंडोत्तोलन किया गया

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फुलवारी शरीफ के माननीय विधायक कॉ गोपाल रविदास ने अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया. इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों इस मौके पर पर हो रहे कार्यक्रमों में भाग लिया, झंडोत्तोलन किया।


    झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज के दिन अंग्रेज़ी हुकूमत से संघर्ष करते हुए हमारे पूर्वजों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया. असंख्य लोग ने जेल में असहनीय यातनाएं झेलीं. देश के सभी धर्म और जाति के लोगों ने लड़कर अंग्रेज़ी हुकूमत को भगा दिया. वहीं कुछ ऐसे लोग भी थे जो अंग्रेज़ों से माफी मांगते हुए खुद को आजादी आंदोलन से अलग करने का वादा किया करते रहे, अंग्रेज़ों की दलाली और स्वतंत्रता सेनानियों से गद्दारी किए. दुर्भाग्यवश आज वही सत्ता में बैठ हैं और एक बार फिर देश ख़तरे में है.

    पूरे देश में तानाशाही चल रही है और फासीवाद अपना सर उठा रहा है.धर्म के नाम नागरिकों को बांटा जा रहा है.मणिपुर जल रहा है, वहां कोई सुरक्षित नहीं है, महिलाओं के साथ हुई घटनाओं ने हमें दुनिया भर में शर्मसार किया है. लेकिन सदन में भाषण देते हुए सरकार के मुखिया अट्टहास करते नज़र आए. 

    संसद में देश की महिला खिलाडियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाला बृजभूषण शरण सिंह प्रधानमंत्री के बग़ल में बैठता है, यह हम सब के लिए शर्म की बात है.

    संसद में विपक्ष के सांसदों को बेवजह निलंबित कर दिया जा रहा है ताकि विपक्ष की आवाज दब जाए. आंदोलन कारियों को जेल में बंद कर दिया जा रहा है, उन पर फर्ज़ी मुकदमे थोप दिए जा रहे हैं. जे.एन.यू. के छात्र उमर खालिद अभी भी जेल में बंद हैं. कई समाज सेवियों,  कवियों, लेखकों और पत्रकारों तक को जेल में डालकर जन पक्षीय आवाजों को दबाया जा रहा है.यह देश के लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.हमारे देश का लोकतंत्र ख़तरे में है. 

    संविधान के लिखित कानूनों मनमाने ढंग से फेर-बदल करके जनविरोधी और दमनकारी बनाया जा रहा है.सी.ए.ए. - एन.आर.सी. और किसानों की जमीन छीनकर कर कॉरपोरेट पूंजीपतियों को देने की मंशा से लाए तीन कृषि बिल ऐसे उदाहरण हैं जिनसे हमें स्पष्ट हो जाना चाहिए कि हमारा संविधान ख़तरे में है.क्योंकि सत्ताधारी पार्टी "हिन्दू राष्ट्र" का सपना देख रही है और देशवासियों पर मनु स्मृति थोपना चाहती है. 

    हमें आज के दिन संकल्प लेना चाहिए कि आने वाले समय में देश के लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा बन चुकी इन ताकतों को एकजुट होकर सत्ता से बेदखल कर देंगे।

    फुलवारीशरीफ के आस- पास में कई जगहों पर धूमधाम से मनाई जा रही है स्वतंत्रता दिवस आजादी की उमंग

    आज एक बार फिर से आजादी के समय लड़ रहे अपने पूर्वजों के सपनों को साकार करने के लिए, शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए सड़क पर उतरना होगा और वर्तमान में गठित I.N.D.I.A. को ज्यादा से ज्यादा सक्रिय समर्थन देकर मज़बूत बनाना होगा।

    फुलवारी मध्य विद्यालय व प्रखंड शिक्षा कार्यलय (BRC) मे माननीय विधायक गोपाल रविदास के करकमलो द्वारा झंडा तोलन किया गया. जबकि फुलवारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे प्रधानाध्यापिका शाहनाज बेगम ने झंडा तोलन किया. इस दौरान विद्यालय में मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को माननीय विधायक द्वारा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया.

              इस मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास, नसरीन बानो, सलाउद्दीन मंसूरी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक व राजनीतिक नेता , कार्यकर्ता मौजूद थे।

    Post a Comment

    0 Comments