बिहार राज्य स्वास्थ्य कुरियर संघ भगवानपुर द्वारा मानदेय की माँग को लेकर धरना

 बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़2पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद   2022 धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन  फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरें  

  • राज्य   बिहार ,भागलपुर,नवादा,गया,  नालन्दा  ,जहानाबाद बिहटा   पटना सिटी 
  •  ,किसानों की बात,,पटना के आस पास हल्के वर्षा से किसानों में ख़ुशहाली ,जल बचाये कल बचाये ,जितनी जरूरत हो उतने ही प्रयोग में
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली के भगवानपुर के तमाम कुरियर लगातार लगभग एक महिने से ज्यादा दिनों से अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर है पर

    अपनी मांगों को लेकर कुरियर संघ ने दिया धरना

    उन लोगो के समस्या के समाधान अभी तक नही हो रहा है सोचने कि बात है कि कुरियर  एक डब्बा का 90रूपया मिलता है उसके एवज मे सुबह 8 बजे वैक्सीन ले जाना है और शाम मे 3 बजे तक फिर बचा हुआ वैक्सीन जमा करने के लिए स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर आना पड़ता है कभी-कभी तो वैक्सीन कमने पर बीच मे भी आना जाना पड़ता है फिर भी सरकार का ध्यान नही खुल रहा है इस हड़ताल से जच्चा और बच्चा का सूई नही पड़ रहा है तब भी सरकार का कोई ध्यान नही है सराकार अपने आप को कहती है कि हम गरीब के साथ है और यह गरीब का सरकार है तो सरकार सोचे कि 90रूपया मे काम करने वाला क्या अमीर है,इन्ही सब बातों को लेकर बताया और माँग की है इसपर स्वास्थ्य विभाग संज्ञान लें।और हमारी स्थिति को समझें इस महंगाई में।बिहार राज्य राज्य स्वास्थ्य वैक्सीन कुरियर संघ भगवानपुर वैशाली द्वारा सरकार से माँग उचित मूल्य देना होगा।

    Post a Comment

    0 Comments