विश्व स्तनपान सप्ताह पर मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में जागरूकता

 बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़2पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद   2022 धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन  फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरें  arvind_saini  रिपोर्ट 

  • राज्य   बिहार ,भागलपुर,नवादा,गया,  नालन्दा  ,जहानाबाद बिहटा   पटना सिटी 
  •  ,किसानों की बात,,पटना के आस पास हल्के वर्षा से किसानों में ख़ुशहाली ,जल बचाये कल बचाये ,जितनी जरूरत हो उतने ही प्रयोग में लाएं
  • मसौढ़ी:अगस्त के प्रथम सप्ताह में सभी जगह-जगह 



    मनाये जा रहे विश्व स्तनपान सप्ताह पर सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल मसौढी में भी "स्तनपान की सुरक्षा :: एक साझा जिम्मेदारी" कार्यक्रम का  आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कई माताएं अपने शिशुओं के साथ पहुंचकर स्तनपान के महत्व को समझीं । कार्यक्रम में मुख्य व्यक्ति रूप में अपनी बात रखते हुए प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर संजीता रानी ने कहा कि शिशु के लिए माता का दूध अमृत समान है। शिशु के जन्म के एक घंटा बाद ही माता को उसे स्तनपान कराना चाहिए। माता को अपने शिशु को छह माह तक निश्चित रूप से स्तनपान करानी चाहिए। डॉक्टर संजीता रानी ने इस बात पर भी जोर दी कि स्तनपान करानेवाली माताओं को पर्याप्त रूप से पौष्टिक आहार मिलनी चाहिए
    अपने शिशुओं को लेकर पहुँची माताएं ,मसौढ़ी अस्पताल

    जिसके लिए परिवार के सभी सदस्यों को इसका ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम को मुख्य पार्षद श्रीमती पिंकी देवी, रेड क्रॉस प्रभारी विश्वरंजन आदि ने भी संबोधित किये । कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों में रोगी कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर रामजयपाल सिंह, राकेश कुमार (पूर्व मुखिया), गायत्री कुमारी, डॉक्टर रंजीत कुमार, डॉक्टर ओमप्रकाश जी, अस्पताल के प्रबंधक श्री चन्द्रशेखर आजाद, प्रमोद कुमार सिंह, प्रसव सेवा में लगे जी एन एम, ममता सेविका, अन्य स्वास्थ्यकर्मी आदि प्रमुख हैं। इस अवसर पर अपने शिशु को नियत समय से अस्पताल ले जाकर टीकाकरण करानेवाले तीन माताओं को चयनित कर फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्राइज के रूप में क्रमशः एक हजार रुपए, पांच सौ रुपए और ढाई सौ रुपए तथा एक प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किये गये। 

    वाराणसी ज्ञानवापी में आज पाँचवे दिन सर्वे जारी..

    Post a Comment

    0 Comments