बिहार patna_bihar poltics #@punpun expressन्यूज़2पुनपुन बिहार क्राइम न्यूज़। राजनीति नगर परिषद 2022 धर्म -भक्ति ,राशिफल आयुर्वेद-कला बिहार सरकार नामंकन फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार मसौढ़ी,फुलवारी की खबरें arvind_saini रिपोर्ट
पटना मसौढ़ी-उदयपुर, राजस्थान में आयोजित
नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में बिहार की ओर से भाग लेते हुए नेशनल रिकार्ड ब्रेक कर गोल्ड मेडल हासिल करने वाली कृतिका राज का आज नागरिक चेतना मंच मसौढी की ओर से कृष्णा गुरूकुल स्कूल प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया । नवम्बर में कृतिका इन्टरनेशनल
कॉम्पिटिशन में भाग लेने मलेशिया जाएगी। शिक्षक सह सामाजिक सोच रखनेवाले चाननपुर निवासी कुन्दन कुमार की सुपुत्री कृतिका के इस महत्वपूर्ण कीर्तिमान पर शहर के सभी लोग काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । कार्यक्रम में उपस्थित स्त्री-पुरुष कृतिका को फूल- माला से लाद दिये और साल ओढाकर व मोमेंनटो प्रदान कर सम्मानित किये । कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक चेतना मंच के संयोजक अतुल अवस्थी जी और संचालन कृष्णा गुरुकुल के निदेशक सह मंच के कार्यक्रम प्रभारी तथा रेड क्रॉस प्रभारी विश्वरंजन ने किया । इस अवसर पर कृतिका को कृष्णा गुरूकुल परिवार व आर सी एम परिवार की ओर से भी मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया गया । कृतिका ने अपनी उद्बोधन में अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता का आभार जताई और बोली कि इन दोनों के आशीर्वाद और पूर्ण सहयोग से ही इस मुकाम को हासिल की है। कृतिका ने आनेवाले समय में एशियाई गेम, कामनवेल्थ गेम और ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल करना अपना मुख्य लक्ष्य बताई। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं व सभी लोगों ने कृतिका का हौसला अफजाई करते हुए उसके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसे शुभकामनायें दिये । इस सम्मान समारोह में शामिल अन्य प्रमुख लोगों में मसौढी के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद रमाकांत रंजन किशोर , डॉक्टर दिलीप कुमार, रंगकर्मी धर्मेंद्र कुमार, डॉक्टर सूर्यदेव कुमार, प्रोफेसर सुबोध कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद उज्ज्वल कुमार, आशिष देव, इन्जीनियर रविशंकर कुमार, अनीस कुमार, पी के भारती, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, फीट इंडिया के दानेन्द्र समदर्शी, सिविल डिफेंस के मनोज कुमार, अरविन्द नारायण सिंह, नेहा कुमारी, आरती कुमारी, चांदनी कुमारी, रीता विश्वकर्मा, ममता देवी, सत्या कुमारी, रम्या, रूबी अचीवर समरेश कुमार समर, डॉक्टर बिनोद कुमार, शुशील कुमार, पीयूष कुमार, हर्षित, महिपाल, अमृत आनन्द, प्रिंस, पिन्टू सहित अन्य बहुत से लोग एवँ स्कूली छात्र आदि शामिल रहे।
0 Comments
Thanks to comment