श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश को लेकर रविवार को मसौढी के श्रीराम-भक्तों द्वारा एक भव्य शोभायात्रा

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद  2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,अलग -अलग राज्यो के महत्वपूर्ण खबरें /नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरें।

मसौढ़ी:श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित अयोध्या


से आये पूजित अक्षत कलश को लेकर रविवार को मसौढी के श्रीराम-भक्तों द्वारा एक भव्य शोभायात्रा सह नगर परिक्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मसौढी के गांधी मैदान से हुआ। आगे-आगे कलश में पूजित अक्षत को लेकर भक्तजन व वोल्युन्टीयर्स सङक के दोनों तरफ के घरों में प्रदान करते चल रहे थे । उसके बाद सुशोभित वाहन पर वाद्य यंत्रों के साथ गाते-बजाते भक्तगण तथा उनके पीछे काफी संख्या में जयकारे लगाते श्रद्धालुजन चल रहे थे। यह शोभायात्रा काश्मीरगंज, सती स्थान, आर्य समाज रोड, मेन रोड होते हुए कर्पूरी चौक और फिर वहां से संघत पर, लखीबाग, रजिस्ट्री ऑफिस, स्टेशन रोड, मण्डप ठाकुरवाङी, कुम्हर टोली, न्यू मणीचक होते मणीचक धाम पर पहुंचकर जयकारे के साथ

समापन हुआ। सभी श्रीरामभक्तों के लिए विद्या एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक राहुल सर के तरफ से चूरा-दही की व्यवस्था किये गए थे। आज के शोभायात्रा में माईक संचालन गीता प्रवाचक विश्वरंजन कर रहे थे, जबकि जुलूस का नेतृत्व टुनटुन शर्मा, शिवशंकर पाण्डेय, अखिलेश सिंह, माधुरी सिन्हा, अजय शर्मा, विक्की जायसवाल, अरूण यादव, संतोष केशरी, चित्रसेन सिंह, आलोक कुमार, बबलू पटेल सुरेन्द्र खत्री, बबलू जायसवाल, राहुल सर आदि कर रहे थे। जुलूस में शामिल अन्य प्रमुख लोगों में मुन्ना पासवान, मुन्ना केशरी, बबलू सराफ, चांदनी कुमारी, अनीस कुमार, बंटी कुमार, गौरव केशरी, तेजू जी, अमृत आनन्द, राज लक्ष्मी, विद्या कुमारी, शंकर चन्द्रबंशी, सुरेन्द्र गौतम हर्षित, महिपाल, दिव्यांश राज, पंक्ति कुमारी, दीपशिखा, शीतल, कोमल कुमारी सहित अन्य कई श्रीराम भक्तजन और कृष्णा गुरूकुल स्कूल के बच्चे शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments