गरीब -असहाय एवँ जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण की गई मसौढ़ी क्षेत्रों में मौके पर

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद  2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,अलग -अलग राज्यो के महत्वपूर्ण खबरें /नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरें

मसौढ़ी: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष सह एस डी एम मसौढी प्रीति कुमारी के नेतृत्व में

मौके पर कम्बल पाकर खुशी जताते लोग  

संस्था द्वारा कर्पूरी चौक के पास 150 गरीब-असहाय, विकलांग लोगों के बीच कम्बल वितरित किए गये । जरूरतमंद लोगों की सूची संस्था के प्रभारी विश्वरंजन द्वारा विभिन्न वोल्युन्टीयर्स के सहयोग से तैयार किये गए थे। जो मसौढ़ी क्षेत्र के भोजपुर, सोनकुकरा, कोरियावां गढ, गंजपर, खरौना, दौलतपुर, विजौरा, महुली, पोठही, नई हवेली, नदवां, मलहचक, नेयामतपुर, भखरा, दाउदपुर, कुम्हरटोली आदि के जरूरतमंद गरीब_गुरबों लोग शामिल हैं। सर्वप्रथम गरीब-वंचितों के लिए
मसौढ़ी एस डी एम जरूरतमंद लोगो को कम्बल ओढ़ाते हुये

आजीवन कार्य करनेवाले लोकनायक कर्पूरी ठाकुर के जयन्ती पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद सभी जरूरतमंद लोगों को कम्बल प्रदान किए गए। 50 कम्बल रेड क्रॉस राज्य इकाई पटना से प्राप्त हुआ ,जबकि 100 कम्बल रेड क्रॉस परिवार के सौजन्य से उपलब्ध कराये गए थे । अब तक संस्था द्वारा एस डी एम श्रीमती प्रीति कुमारी के नेतृत्व में मसौढी क्षेत्र में


500 से ज्यादा कम्बल वितरित किए जा चुके हैं । बुधवार 24 जनवरी की कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में विद्या एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक राहुल चंद्रा , भूतपूर्व प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर, समाजसेवी लाला यादव, संतोष कुमार बैंक मैनेजर, रेड क्रॉस वोल्युन्टीयर्स शुशील कुमार, श्रवण मालाकार, उपेंद्र कुमार निराला, चंदन कुमार मुखिया, प्रोफेसर सुबोध कुमार सिन्हा, प्रोफेसर अविनाश कुमार शुशील, मोहम्मद मसूद, हर्षित, महीपाल, राजलक्ष्मी, पंक्ति कुमारी, अमृत आनन्द सहित अन्य कई वोल्युन्टीयर्स व सामाजिक लोग उपस्थित हुए ।

Post a Comment

0 Comments