पुनपुन मे चुनावी प्रधान कार्यालय का उद्घाटन सयुंक्त रूप से मसौढ़ी एवँ क्षेत्रीय विधायकों ने की।
पुनपुन: बुधवार को पुनपुन प्रखण्ड क्षेत्र में क्षेत्रीय माले _विधायक गोपाल रविदास और मसौढ़ी विधायिका रेखा देवी द्वारा इंडिया गठबंधन के चुनावी प्रधान कार्यालय राष्ट्रीय जनता दल का पुनपुन मे संयुक्त रूप से फिता काटकर उद्घाटन किया साथ मे पूर्व सांसद
विजय कृष्ण भी मौजूद रहे l विधायक गोपाल रविदास ने उद्घाटन भाषण के दरम्यान
कहा कि इस लोकसभा चुनाव मे एक एक वोट पाटलिपुत्रा लोकसभा संसदीय क्षेत्र संख्या:-31 से इंडिया गठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार डॉ मीसा भारती को भारी मतों से विजय बनाना है l इस बार लोकतंत्र व संविधान को बचाने वाला और बदलने वाले के बीच सीधा लड़ाई है l भाजपा नेता चुनावी भाषणों मे खुलेआम संविधान बलने कि बात कहा जारहा है l
भाजपाइयों को जबाब देने के लिए इस बार के लोकसभा चुनाव मे इंडिया गठबंधन समर्थित उम्मीदवार डॉ मीसा भारती के हाथो को जीत सुनिश्चित करना होगा l
इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर भाकपा माले नेता जय प्रकाश पासवान,मिथलेश राम, पुनपुन प्रखण्ड राजद नेता पप्पू चंद्रवंशी,अशोक कुमार यादव,विजय,उदय यादव,नागा मुखिया,मदन पासवान,जगदीश सहनी, कोंग्रेस नेता श्याम बाबू,महेश चंद्रवंशी ,सोनू कुमार,सहित महागठबंधन के दर्जनों नेता मौजूद रहे।
0 Comments
Thanks to comment