पटना गया रेलखंड में जट डुमरी जंक्शन पर निरीक्षण करने पहुँचे महाप्रबंधक एवँ डीआरएम हो रहे कार्यों का जायजा लिया,यात्रियों ने कुछ ट्रेन ठहराव की मांग की आवेदन देते हुए।

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद  2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,अलग -अलग राज्यो के महत्वपूर्ण खबरें /नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरे ।

मसौढ़ी/पुनपुन:

महाप्रबंधक तरुण प्रकाश द्वारा मंगलवार को


पटना-गया रेलखंड पर स्थित जट डुमरी जं.और तारेगना स्टेशन का पूर्णविकास का जायजा लिया। इस दौरान महाप्रबंधक एवँ डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने यात्री सुविधा/संरक्षा से जुड़े पहलुओं का निरीक्षण एवं संबंधित
यात्री एवँ ग्रामीणों ने ट्रेन ठहराव की मांग और आवेदन पत्र दिया

अधिकारी को अवश्यक दिशा निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान मौके पर जट डुमरी नव निर्मित जंक्शन पर ग्रामीण एवँ दैनिक यात्रियों ने स्पेशल सवाड़ी गाड़ी जिनमें 03336 /03374/ 03365 डाउन एवँ ,और कुछ मेल एक्सप्रेस 13244/13348 ट्रेनों को ठहराव मांग की है मौके पर

रामलखन यादव ,विक्की गुप्ता,धीरज सिंह,कृष्णा  यादव,रामीश्वर यादव,मो० अकबर अली,मो०कलमुदिनांसरी, सुरेंद्र कुमार सिंह, अंजनी कुमार एवँ अन्य यात्रियों ने मांगे रखी और एक आवेदन पत्र दिया। महाप्रबंधक ने आश्वाशन दिया है जल्द ही इस पर विचार विमर्श की जाएगी। और रामलखन यादव ने बताया कि कई बार तो यात्री बैठे रह जाते हैं और पैसेंजर स्पेशल कुछ ट्रेन रुकती नही है।

मसौढ़ी/तारेगना स्टेशन पर विकसित भारत के तहत हो रहे कार्य का जायजा लिया।

Post a Comment

0 Comments