पुनपुन में समारोह आयोजित कर बीईओ को दी गई विदाई,पदाधिकारी ने मौजूद शिक्षकों के बीच ऐसी बात कही की भावुक होगये सभी शिक्षकगण।

बिहार patna_bihar poltics  #@punpun expressन्यूज़24पुनपुन   बिहार  क्राइम न्यूज़।  राजनीति     नगर परिषद  2023 ,धर्म -भक्ति ,राशिफल  आयुर्वेद-कला    बिहार सरकार     नामंकन , फ़िल्म जगत की खबरें...youtube चैनल क्लिक करें और subscribe लाइकपटना बिहार ,अलग -अलग राज्यो के महत्वपूर्ण खबरें /नालंदा ,मसौढ़ी,फुलवारी  की खबरे ।

समारोह आयोजित कर बीईओ को दी गई विदाई


पुनपुन प्रखंड के एक निजी उत्सव हॉल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी  महेश प्रसाद शर्मा की सेवानिवृत के उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता शिक्षक आदित्य कुमार दिवाकर  एवं मंच संचालन पूर्णेन्दु कुमार ने की।इस अवसर पर पुनपुन प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक,शिक्षक व शिक्षिकाएं द्वारा


सेवानिवृत्त बीईओ महेश प्रसाद शर्मा को  अंगवस्त्र,गुलदस्ते एवं माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई।साथ ही नवपदस्थापित बीईओ राजेन्द्र ठाकुर को उपस्थित शिक्षकों द्वारा अंगवस्त्र व गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक आदित्य कुमार दिवाकर,संतोष कुमार,अशोक

कुमार सिंह,गजेन्द्र कुमार,अनिल कुमार, ब्रजेश कुमार,राम कुमार विद्यार्थी,विनोद कुमार,जयप्रकाश सिंह,अबधेश भारती,मोइन अंसारी,अरुण कुमार सिंह,धमेंद्र कुमार,आदि द्वारा सम्बोधन में कहा गया कि बीईओ  महेश सर का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा।उन्होंने शिक्षक व कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर कुशलता के साथ कार्य किया।उनके कार्य कुशलता व नम्र व्यवहार से सभी

प्रभावित रहें।एक अधिकारी के रूप में हर कार्य मे वे सहयोग व सुक्षाव देते रहें।बेहतर करने को लेकर प्रेरित करते रहें।इनके बेहतर कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकेगा।वही सेवानिवृत्त बीईओ महेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि मै सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लूंगा।साथ ही मेरी रुचि हमेशा संगीत,अध्यापन, व लेखन से रही है।मै इस ओर काम करता रहूंगा।अपने कार्यकाल के दौरान मुझे पुनपुन के सभी शिक्षकों से अपार सहयोग,स्नेह व प्यार मिला।इसके लिए मै आप सभी को तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।मौके पर श्री मानेंद्र कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी पुनपुन  नीतीश कुमार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पुनपुन ,बीआरसी कर्मी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक,शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहें। समारोह के अंतिम क्षण में जीवन से जुड़ा और मानव जीवन की जीवनी के बारे में एक अंतरा के माध्यम से सम्बोधन किया तो लोग एक पल के लिए भावुक होगये। समारोह हॉल में आये शिक्षकगण की तालियों की ध्वनि से खुशनुमा माहौल बना रहा।वहीँ प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी महेश शर्मा की धर्मपत्नी माधुरी देवी भी इस सुनहरे पल को सराहना की ।साथ शिक्षकों का जो मान सम्मान मिला और एक परिवार जैसा माहौल बना रहा जिसके लिए सभी शिक्षकों एवँ शिक्षकाये का धन्यवाद किया।साथ ही कहा कि जीवन चक्र ही है ऐसा की मिलना -बिछड़ना है तो एक प्राकृतिक रूप है ,जैसे पेड़ -पौधे जैसे पतझड़ के बाद हरियाली

आती है ठिक उसी तरह मानव जीवन है कभी खुशी कभी गम।मानव मिट्टी के समान है बस उसे एक आकर और रंग रूप है जो जिस प्रकार सोचेगा वैसे ही बनता है।मानव जीवन मे सबसे बड़ा धर्म मानवता है। वहीँ पुनपुन क्षेत्र के शिक्षकों का मान सम्मान को देखकर बीइओ के खुशी की आँशु छलक पड़े।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनेंद्र सिंह ने भी बीइओ की बड़े ही सराहना की कहा कि

लोकसभाचुनाव के दरम्यान जैसे ही पता चला कि सेवानिवृत्त होगये हैं तो सोच में पड़ गए की चुनाव है किस तरह से कार्यभार होगा,तभी हौसला अफजाई किया कि हम अभी नही जा रहे हैं चुनाव करा कर ही जायेंगे।मन मे एक उत्साह जगी और चुनाव सफल रहा।

वीडीयो खबर के लिए क्लिक करें ...👍क्लिक करें धन्यवाद ।

Post a Comment

0 Comments