Bihar patna मसौढ़ी ब्रेकिंग ख़बर
पुनपुन आस -पास पटना आस-पास Live punpun news
खबरें और मनोरंजन। बिहार हेडलाईनस -राजनीति ख़बर Bihar patna मसौढ़ी ब्रेकिंग ख़बर
पुनपुन आस -पास पटना आस-पास Live punpun news
खबरें और मनोरंजन। बिहार हेडलाईनस राजनीति -----ख़बर ---
–-–-------------------------------
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि फिर से सत्ता में लौटे तो उनकी सरकार इंटर पास करने पर लड़कियों को 25 हजार और स्नातक पूरा करने पर 50,000 रुपए देंगे। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा, सरकार में रहते हुए हमने लगातार लड़कियों की शिक्षा के लिए काम किया है। पहले कम लड़कियां पढ़ पाती थी। हमने सर्वे किया था, पूरे बिहार में 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या 1,70,000 से भी कम थी। हमने काम किया और इस बार जब मैट्रिक की परीक्षा हो रही थी तो लड़कों से भी ज्यादा लड़कियां शामिल थी ।
उन्होंने कहा कि राज्य के 10 लाख युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया गया है। बिहार में 50 प्रतिशत महिलाओं, 20 प्रतिशत अतिपिछड़ों को आरक्षण दिया गया है। अनुसूचित जाति के लोगों को 10 लाख रुपए तक ऋण रोजगार के लिए दिए जा रहे हैं। इसमें 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है।
0 Comments
Thanks to comment