राजद से प्रत्याशी गोपाल रविदास ने किया नामंकन पत्र दाखिल

 Bihar            patna        मसौढ़ी             ब्रेकिंग ख़बर

पुनपुन  आस -पास       पटना आस-पास         Live punpun news  

खबरें और मनोरंजन।          बिहार हेडलाईनस  -राजनीति ख़बर    फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र -श्री शुरेश पासवान को मिला ljp से टिकट ::::NDA से अरुण मांझी  

Poltics            बिहार  पटना        समाचार   phulawari   

Report-अरविंद कुमार
--------------------------------------------------------

राजद की ओर से फुलवारी विधानसभा क्षेत्र से माले नेता गोपाल रविदास ने नामंकन पत्र दाखिल किये अपने समर्थकों के साथ।

मंगलवार को फुलवारिसरीफ प्रखण्ड कार्यालय में जाकर नामंकन पत्र दाखिल किया।

फुलवारी सरीफ स्थित राजद कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ मंगलवार 13 अक्टूबर को नामंकन पत्र दाखिल करने पहुंचे ।कागजी प्रकिया पूरा करने के बाद नामंकन हुआ ।

प्रखण्ड कार्यालय के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा ,लोग हांथो में फूल-माला लेकर घण्टो अपनी निगाहे बिछाए रहे।


।कुछ घण्टे बित जाने के बाद जब नामंकन कर बाहर निकले तो पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 

अपने क्षेत्रों में जो भी बिकास अधूरे है उसे पूरा करने के साथ और भी विकाशसिल बनाने का काम करेंगे वही कहा कि लगातार 15 वर्षो से जो विकास हुआ है सब जनता देख रही है किस तरह ठगा महसूस कर रहे है 


रोजगार का वादा कर खासकर युवाओं को भर्मित किया गया एक तरफ युवा दर दर ठोकरे खाने के मजबूर हुए।

एक तरफ महंगाई इस तरह गरीबो पर आफत आई है जैसे उन्हें दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुश्किल होगया है,अगर हमारी सरकार बनती है तो युवाओं को जो ठगे है उन्हें जवाब युवा ही देंगे ।

नामंकन के बाद समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया ,साथ ही फुलवारिसरीफ के आस पास घूमकर लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किये और लोगो से आग्रह किये इस निकमी सरकार को दूर भगाना है वही समर्थक नारे लगाते हुए फिर अपने कार्यालय में पहुंचकर समर्थकों से विचार विमर्श किये। वही मौके पर कामरेड माले नेतागण मौजूद रहे ,अकलू पासवान,बेहरवा पंचायत मुखिया जयप्रकाश पासवान,रघु,उपेन्द् ,पप्पू रविदास,मुमताज ,अमरनाथ यादव ,अनिल,दीपक,संजीव,प्रकाश,अरविंद,खेतसभा मजदूर किसान नेता एवं राजद समर्थक एवँ अन्य लोग मौजूद रहे।


ब्रेकिंग ख़बर-

तेजस्वी यादव आज करेंगे नामांकन।राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए करेंगे नामांकन।11 बजे हाजीपुर में 


Post a Comment

0 Comments