Bihar patna मसौढ़ी ब्रेकिंग ख़बर
पुनपुन आस -पास पटना आस-पास Live punpun news
खबरें और मनोरंजन। बिहार हेडलाईनस -राजनीति ख़बर Bihar patna मसौढ़ी ब्रेकिंग ख़बर
पुनपुन आस -पास पटना आस-पास Live punpun news
खबरें और मनोरंजन। बिहार हेडलाईनस राजनीति -----ख़बर ---
तेजस्वी की जनसभा में उमड़ी जन सैलाब //मसौढी विधान सभा से रेखा पासवान को जिताने का किया अपील एक -एक युवा 10 दस वोट का इंतेजाम करें।
वही समर्थक एव जनता में तेजस्वी के प्रति इतनी लालसा मन में थी कि D ब्रेकेटिंग को भी तोड़कर पहुंच गए तेजस्वी के स्टेज के पास ।
वही पुलिस बल युवाओं को रोकना चाहे मगर तेजस्वी यादव ने """कहा ए सिपाही जी """आने दीजिए """ऐसे भी सरकार बदलनी है।
-------–------–---–-----–-
मसौढी गांधी मैदान में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी सभा में महागठबंधन के उम्मीदवार रेखा देवी
के पक्ष में मतदान करने की अपील की । तेजस्वी यादव ने कहा कि आप हमें एक मौका दें यदि मैं मुख्यमंत्री बना तो अपने पहले कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख युवाओं को रोजगार दूंगा। शिक्षकों को आंगनबाड़ी सेविकाओं ,टोला सेवक, जीविका दीदी सभी को समान काम समान वेतन देने की घोषणा की।
उन्होंने मसौढी से राजद प्रत्याशी रेखा देवी को हाथ उठाकर तथा माला पहनाकर जिताने के लिए जनता से अपील की।उनके इस कार्यक्रम में काफी संख्या में जनसैलाब मौजूद रहे जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सजय कुमार लाला यादव उपेंद्र मुखिया मसौढी से पकज कुमार धनरूआ से धनंजय यादव मेघान यादव और हाजारो कय कार्यकर्ता मौजूद रह।
मसौढ़ी में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सभा को संबोधित करते हुए
मसौढ़ी के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में तेजस्वी के चाहने वालो में एक झलक पाने की होड़ में इनके नारे से पूरा मसौढ़ी गूंज उठा।तेजस्वी यादव ने कहाँ की अगर मैं मुख्यमंत्री बना तो राज्य के दस लाख बेरोजगारों को रोजगार दूंगा और सभी किसान भाईयों को निर्वाध बिजली उपलब्ध करायी जायगी। ये बातें बुधवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा 9नबंवर को श्री लालू प्रसाद की रिहाई होने वाली है वह जेल से बाहर निकलेंगे. उस दिन ही मेरा जन्मदिन भी है मसौढ़ी विधानसभा के महागबंधन प्रत्याशी रेखा देवी को वोट देने की अपील की तेजस्वी ने कहा कि पिछली सरकारों ने केवल मुद्दे गिनाये और उसपर राजनीति की , लेकिन विकास का कोई कार्य नहीं कर सके। स्थायी नौकरी चाहिये तो स्थायी सरकार बनाइये। हमारे सत्ता में आते हीं सभी किसानों का कर्ज माफ किया जायगा और आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, रसोईया का वेतन वृद्धी करते हुए सभी को नियमित किया जाएगा। नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देकर शिक्षा स्तर के गिरते ग्राफ को रोका जायगा। कार्यालयों को भ्रष्टाचार मुक्त करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में बिचौलियों को हटाकर उसका संपूर्ण लाभ लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहां एक ओर एनडीए सरकार पर तीखे हमले किये, वहीं दूसरी ओर युवाओं में जोश भरा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे थक गये हैं। इसलिए अब उनसे बिहार संभल नहीं रहा है। न तो युवाओं को रोजगार दे पाये और न ही कोरोना में लौटे प्रवासियों के लिए कुछ कर सके। लिहाजा वे फिर पलायन को विवश हुए।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश चाचा 15 साल में न तो एक भी कल कारखाना लगवा सके और न ही युवाओं को रोजगार दे सके। हमारी सरकार बनी तो 10 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन दिया जाएगा। वृद्धा पेंशन 400 से 1000 रुपये किया जाएगा। जीविका दीदी, स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी सेविका, आशा दीदी का मानदेय बढ़ाया जाएगा। उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जंगल राज की बात करने वाले के कार्यकाल में अपराध चरम पर है। सूबे में भ्रष्टाचार चरम सीमा को पार कर गया है। अफसरशाही से आम जनता त्रस्त है।
0 Comments
Thanks to comment