Bihar patna मसौढ़ी ब्रेकिंग ख़बर
पुनपुन आस -पास पटना आस-पास Live punpun news
खबरें और मनोरंजन। बिहार हेडलाईनस -राजनीति ख़बर Bihar patna मसौढ़ी ब्रेकिंग ख़बर
पुनपुन आस -पास पटना आस-पास Live punpun news
खबरें और मनोरंजन। बिहार हेडलाईनस राजनीति -----ख़बर -क्राइम
ठगी के इरादे से कॉल कर कर गाली गलौज एवं धमकी मिला शिक्षक को ।
मामला है मसौढ़ी के धनरुआ क्षेत्र से:- दिनांक- 21/10/2020 को दिन के लगभग 11बज कर 55 मिनट पर एक जालसाज ने मो. न. -7061850350 पर एक अज्ञात मो.(( 8515815587)) से फोन कर ठगी करना चाहा। उसने अपना परिचय फोन पे कस्टमर केयर के अधिकारी के रूप में बताया और कैशबैक ऑफर रिसीव करने की बात कही। मैं उसके इरादे को भाप गया, क्योंकि आए दिन फोन पे के माध्यम से फ्रॉड होने की बात सुना करता हूं इसलिए उसकी गिरफ्त में नहीं आना चाहा।जब वह समझ गया कि पार्टी नहीं फंसेगा तो वह चन्द्रमणि कुमार को गालियां देने लगा और धमकाया भी। फिर पुनः उसके पास कॉल कर उसका नाम- पता पूछना चाहा लेकिन वह नहीं बताया।
लिखित आवेदनवही चन्द्रमणि कुमार ने धनरुआ थाने से अनुरोध किये कि ऐसे साइबर क्रिमिनल व जालसाज को उच्च स्तरीय जांच कर, मोबाइल नंबर ट्रैक कर, उससे पूछताछ कर अविलंब कार्रवाई करने की कृपा की जाए ताकि कोई भी व्यक्ति इसके जालसाजी का शिकार न बने।
वही लोगो से भी शोसल मीडिया के माध्यम से कहा कि किसी भी लालच में न पड़े एव पैसों की गलत निकासी एव सायबर क्राइम जैसे मामले पहले के अपेक्षा अधिक मात्रा में बढ़ गए इसलिए सतर्क रहें सुरक्षित एवँ अपने विवेक और संयम से निर्णय लें।और किसी भी धोखाधड़ी जैसे मामले को अपने क्षेत्र के थाने के साथ सायबर क्राइम को भी सूचित के साथ rbi को भी दें।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
रक्सौल- भारत नेपाल के बीच बन्द बॉर्डर आज से खुल गया
आज से पहले की तरह लोग सामान्य दिनों की तरह आ जा सकते है भारत नेपाल के लोग कोरोना को लेकर मार्च से बन्द किया गया था भारत नेपाल बॉर्डर।
0 Comments
Thanks to comment