Bihar patna मसौढ़ी ब्रेकिंग ख़बर
पुनपुन आस -पास पटना आस-पास Live punpun news
खबरें और मनोरंजन। बिहार हेडलाईनस -राजनीति ख़बर Bihar patna मसौढ़ी ब्रेकिंग ख़बर
पुनपुन आस -पास पटना आस-पास Live punpun news
खबरें और मनोरंजन। बिहार हेडलाईनस राजनीति -----ख़बर ---
Bihar patna मसौढ़ी
Dhanarua:-
गांव में जाने से रोक ग्रामीणों जताया विरोध ।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी अब चुनावी मैदान में हैं. सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा के वादे को लेकर अब प्रत्याशी लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं. हालाँकि कई जगहों पर उन्हें लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है. ऐसा ही मामला पटना से सटे मसौढ़ी में सामने आया है. जहाँ अलीपुर, दरियापुर और मुस्तफापुर गांव के मतदाताओं ने एनडीए के उम्मीदवार नूतन पासवान को गांव में घुसने नहीं दिया। तीनों गांव के मतदाताओं ने "रोड नहीं तो, वोट नहीं" का नारा देकर वोट का वहिष्कार किया है. इसके मद्देनजर नूतन पासवान को दरियापुर पुल से आगे गांवों में नहीं घुसने दिया गया.।मुस्तफापुर के ग्रामीणों ने नूतन पासवान को याद दिलाया कि पिछले विधान सभा के चुनाव में नूतन पासवान को मुस्तफापुर के मतदाताओं ने एकजूट होकर वोट दिया था, लेकिन एक बार भी उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण नहीं कि इस लिए नाराज़ ग्रामीणों ने गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी।
0 Comments
Thanks to comment