Bihar patna मसौढ़ी ब्रेकिंग ख़बर
पुनपुन आस -पास पटना आस-पास Live punpun news
खबरें और मनोरंजन। बिहार हेडलाईनस -राजनीति ख़बर Bihar patna मसौढ़ी ब्रेकिंग ख़बर
पुनपुन आस -पास पटना आस-पास Live punpun news
बिहार मुंगेर
ख़बर है कि मुंगेर में जो घटना हुई थी उसमें सरकार की काफी फजीहत हुई थी और विपक्ष को इस बहाने सरकार को कटघरे में लाने का बड़ा मौका मिल गया था। इस पूरे मामले पर जांच की प्रक्रिया काफी तेज हो गई है और जिला प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि जो भी दोषी होंगे, उनपर कार्रवाई किया जाएगा।
प्राथमिकी में दर्ज नामों में सिपाही भास्कर झा, सिपाही विजेंद्र सिंह, सिपाही विकास कुमार, सिपाही मोहन कुमार, एएसआई ब्रजेश सिंह और एक स्थानीय का नाम है कुमार कृष्ण जो पुलिस का करीबी बताया जा रहा है।
जो नए डीएम और एसपी हैं इस मामले पर सघनता के साथ जांच कर रहे हैं। जाहिर है कि पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि पुलिस जांच कर मामले की तह तक पहुंच सके। जो जांच रिपोर्ट है वो फाइनल स्टेज में है वो कभी भी आ सकता है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस मामले पर जांच काफी फूंक-फूंक कर किया जा रहा है। इस मामले पर चुनाव आयोग भी काफी सख्त है और चुनाव आयोग ने भी कार्रवाई करते हुए मुंगेर के तत्कालीन एसपी लिपि सिंह और डीएम को हटा दिया था।
ब्रेकिंग ख़बर
अर्णव गोस्वामी को किया गया गिरफ्तार ।
0 Comments
Thanks to comment